स्कूल पर हाईटेंशन तार गिरने के मामले को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया, कहा- कड़ी करेंगे कार्रवाई

By भाषा | Published: July 16, 2019 04:40 PM2019-07-16T16:40:10+5:302019-07-16T16:40:44+5:30

मंत्री अनुपमा जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

Yogi Adityanath Government took seriously matter of falling lighting on school children in balrampur | स्कूल पर हाईटेंशन तार गिरने के मामले को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया, कहा- कड़ी करेंगे कार्रवाई

File Photo

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के नया नगर प्राइमरी स्कूल में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में 52 स्कूली बच्चों के आने की घटना को प्रदेश सरकार ने गम्भीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने मंगलवार को बलरामपुर का दौरा कर घायल बच्चों से मुलाकात की और उनके परिजनों को हरसम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

मंत्री अनुपमा जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जिले के उतरौला क्षेत्र के नया नगर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यालय भवन पर हाईटेंशन तार गिरने से करीब चार दर्जन बच्चे झुलस गये। जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित करने और अवर अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी करुण करुणेश ने बताया का करंट से झुलसे बच्चों का इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और अवर अभियंता प्रियदर्शी तिवारी के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत और बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि दो दिन में जिले के सभी स्कूलों की जांच कराकर स्कूल के ऊपर से गुजर रहे सभी तार को हटवा दें।

Web Title: Yogi Adityanath Government took seriously matter of falling lighting on school children in balrampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे