अलका लांबा ने कहा- संघी, भाजपाइयों, अंध भक्तों ने अपने साहेब के ऊपर लगे Yes Bank के कलंक को धोने की कोशिश में आसमान पर थूका

By रामदीप मिश्रा | Published: March 9, 2020 10:19 AM2020-03-09T10:19:32+5:302020-03-09T10:19:32+5:30

Yes Bank Crisis: यस बैंक पूंजी जुटाने में असफल रहा है। इसके बाद रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श कर बैंक के निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया और उसमें प्रशासक नियुक्त कर दिया। बैंक के लेनदेन पर रोक लगाते हुए तीन अप्रैल तक ग्राहकों के लिए खाते से निकासी को 50,000 रुपये पर सीमित कर दिया। 

yes bank crisis: congress leader alka lamba slams on bjp and rss over banking sector crisis | अलका लांबा ने कहा- संघी, भाजपाइयों, अंध भक्तों ने अपने साहेब के ऊपर लगे Yes Bank के कलंक को धोने की कोशिश में आसमान पर थूका

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsअलका लांबा ने मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक फोटो ट्वीट की। अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस बार भी संघी-भाजपाइयों-अंध भक्तों ने अपने साहेब के ऊपर लगे Yes Bank के कलंक को धोने की कोशिश में आसमान पर थूका है।

यस बैंक संकट के से जूझ रही है और बैंकिंग क्षेत्र की सेहत को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी और उसके समर्थक हैं। हालांकि मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन कह रहे हैं कि भारतीय बैंकों का पूंजी का आधार अच्छा है और उनको लेकर डरने की कोई वजह नहीं है।

कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने सोमवार (09 मार्च) को ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक फोटो ट्वीट की। इस फोटो में एमएफ हुसैन एक पेंटिंग राजीव गांधी को गिफ्ट कर रहे हैं। दावा किया गया है कि एम एफ हुसैन ने 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री को पेंटिंग गिफ्ट में दी है। 

इसी फोटो के साथ अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बार भी संघी-भाजपाइयों-अंध भक्तों ने अपने साहेब के ऊपर लगे Yes Bank के कलंक को धोने की कोशिश में आसमान पर थूका है, परिणाम आप हर बार की तरह जानते ही होंगें।' 

इस बार भी संघी - भाजपाईयों - अंध भक्तों ने अपने साहेब के ऊपर लगे #YesBank के कलंक को धोने की कोशिश में आसमान पर थूका है,
परिणाम आप हर बार की तरह जानते ही होंगें.. 🙂👍.#PriyankaGandhihttps://t.co/ocBHFWa21O

— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 9, 2020

बता दें, यस बैंक पूंजी जुटाने में असफल रहा है। इसके बाद रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श कर बैंक के निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया और उसमें प्रशासक नियुक्त कर दिया। बैंक के लेनदेन पर रोक लगाते हुए तीन अप्रैल तक ग्राहकों के लिए खाते से निकासी को 50,000 रुपये पर सीमित कर दिया। 

हालांकि यस बैंक के ग्राहकों को उस थोड़ी राहत मिल गई जब बीते दिन रविवार को कहा गया कि अब Yes Bank के डेविड कार्ड होल्डर किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसकी अनुमति दे दी गई है। 

इधर, सीबीआई ने यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, दीवान हाउसिंह (डीएचएफएल) और डीओआईटी अर्बन वेंचर्स कंपनी के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। कपूर इस समय प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। बताया गया है कि यह आरोप है कि जब घोटाले से ग्रसित डीएचएफएल को यस बैंक ने 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया, तो राणा के परिवार से जुड़ी कंपनी डीओआईटी अर्बन वेंचर्स को कथित रूप से 600 करोड़ रुपये मिले।

Web Title: yes bank crisis: congress leader alka lamba slams on bjp and rss over banking sector crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे