येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन से कहा, 'सरकार नहीं चला सकते तो सत्ता छोड़ दें'

By भाषा | Published: June 7, 2019 11:02 PM2019-06-07T23:02:27+5:302019-06-07T23:02:27+5:30

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि अगर गठबंधन टूटता है तो उनकी पार्टी स्थिति को संभाल लेगी और सुनिश्चित करेगी कि मध्यावधि चुनाव नहीं हों।

Yeddyurappa told the Congress-JD (S) alliance, "If the government can not run, leave the power" | येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन से कहा, 'सरकार नहीं चला सकते तो सत्ता छोड़ दें'

येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन से कहा, 'सरकार नहीं चला सकते तो सत्ता छोड़ दें'

बेंगलुरू, सात जून: कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कांग्रेस-जद(एस) से कहा कि अगर वह सरकार नहीं चला सकती तो सत्ता छोड़ दे। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि अगर गठबंधन टूटता है तो उनकी पार्टी स्थिति को संभाल लेगी और सुनिश्चित करेगी कि मध्यावधि चुनाव नहीं हों।

उन्होंने कहा, ‘‘कुमारस्वामी के बेटे (निखिल) ने जद(एस) कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। मैं कह रहा हूं कि किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं होंगे। विधानसभा चुनाव को एक साल ही हुआ है। हमारे 105 विधायक है। अगर वे सरकार चला सकते हैं तो चलाएं, अगर नहीं चला सकते तो छोड़ दें, हम चलाएंगे।’’

हब्बाल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी कारण से नये सिरे से चुनाव कराने का सवाल ही नहीं है। हम इस पर तैयार नहीं होंगे। हम पांच साल बाद ही चुनाव कराएंगे। किसी को विश्वास नहीं है कि यह सरकार लंबी चलेगी। देखते हैं।’’

येदियुरप्पा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें निखिल को कहते सुना जा सकता है कि जद(एस) कार्यकर्ता खुद को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार करें। कोई नहीं जानता कि कब चुनाव आ जाएं। लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि बेहतर होता यदि सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन विधानसभा भंग करके नये सिरे से चुनाव कराए।

Web Title: Yeddyurappa told the Congress-JD (S) alliance, "If the government can not run, leave the power"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे