येचुरी ने लखनऊ में श्मशान घाट की घेराबंदी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Published: April 15, 2021 09:51 PM2021-04-15T21:51:41+5:302021-04-15T21:51:41+5:30

Yechury targets UP government over siege of crematorium in Lucknow | येचुरी ने लखनऊ में श्मशान घाट की घेराबंदी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

येचुरी ने लखनऊ में श्मशान घाट की घेराबंदी को लेकर उप्र सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने लखनऊ में भैंसाकुंड श्मशान घाट को टिन की चद्दरों (शीट) से चारों तरफ से घेरने संबंधी खबरों को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पहले नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में झुग्गी बस्ती को दीवार बनाकर छिपाया गया और अब लोगों की मौत को छिपाने का प्रयास हो रहा है। सच्चाई इन दीवारों में नहीं छिप सकती।’’

हाल ही में इस श्मशान घट पर शवों के अंतिम संस्कार से जुड़े वीडियो वायरल हुए थे।

उधर, माकपा ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण से हो रही मौतों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

वामपंथी दल ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती।

उसने सरकार से यह आग्रह भी किया कि गरीबों और जरूरतमंद लोगों के खातों में प्रति माह 7500 रुपये भेजे जाएं और मुफ्त अनाज वितरित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yechury targets UP government over siege of crematorium in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे