यवतमालः कोविड केंद्र से 20 मरीज भागे, शहर में हड़कंप, डीएम अमोल येडगे ने चिंता जताई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2021 01:01 PM2021-04-25T13:01:26+5:302021-04-25T13:02:16+5:30

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में आमदी गांव का मामला है। गांव के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें घाटंजी के एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था।

Yavatmal 20 patients escaped from covid center stir city DM Amol Yedge expressed concern | यवतमालः कोविड केंद्र से 20 मरीज भागे, शहर में हड़कंप, डीएम अमोल येडगे ने चिंता जताई

अगर ऐसा ही रवैया रहता है तो जिले में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे।

Highlightsघाटंजी तालुक में एक छात्रावास में बनाए कोविड-19 देखभाल केंद्र में शनिवार को हुई।आमदी गांव में शुक्रवार को कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया था।फरार होने वाले मरीजों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

यवतमालः महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक देखभाल केंद्र से कोविड-19 के 20 मरीज भाग गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय पुरम ने बताया कि यह घटना घाटंजी तालुक में एक छात्रावास में बनाए कोविड-19 देखभाल केंद्र में शनिवार को हुई।

 उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घाटंजी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत 20 मरीजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुरम ने कहा कि जिले के आमदी गांव में शुक्रवार को कोविड-19 जांच शिविर लगाया गया था। बाद में गांव के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें घाटंजी के एक कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि ये सभी 19 मरीज और एक अन्य मरीज शनिवार को सुबह करीब आठ बजे देखभाल केंद्र से फरार हो गए। यवतमाल के जिलाधीश अमोल येडगे ने घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा ही रवैया रहता है तो जिले में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। फरार होने वाले मरीजों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’’

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 5,192 नये मामले, 46 और मरीजों की मौत

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,192 मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 4,46,376 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा संक्रमण से 46 और मरीजों की जान चली गई।

जिले में मृतक संख्या बढ़कर 7,232 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने स्वस्थ हो चुके और उपचाराधीन मरीजों के ब्यौरे उपलब्ध नहीं कराए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के मामले 76,678 हैं और मृतक संख्या 1,447 है।

तेलंगाना में कोविड-19 के 8,126 नए मामले, 38 लोगों की मौत

तेलंगाना में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,126 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 38 और लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने रविवार को बताया कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.95 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,999 हो गई है।

सरकार ने 24 अप्रैल को रात आठ बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए एक बुलेटिन में कहा कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1,259 मामले सामने आए जबकि मेडचल मल्काजगिरी में 676 और रंगारेड्डी में 591 मामले सामने आए।

तेलंगाना में अब तक कोविड-19 के 3,95,232 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3,307 लोगों के स्वस्थ होने से इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,304 हो गई है। राज्य में 62,929 मरीज उपचाराधीन हैं और शनिवार को 1.08 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।

अभी तक 1.24 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 24 अप्रैल तक 35.14 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 का पहला टीका लगवा लिया है जबकि 4.91 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

Web Title: Yavatmal 20 patients escaped from covid center stir city DM Amol Yedge expressed concern

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे