Wrestlers Protest: 'नाबालिग के पिता ने बोला है कि मुझ पर दवाब है, इसलिए उन्होंने बयान बदले', बजरंग पुनिया ने कहा
By रुस्तम राणा | Published: June 10, 2023 09:23 PM2023-06-10T21:23:47+5:302023-06-10T21:23:47+5:30
शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुनिया के हवाले से कहा कि नाबालिग के पिता ने बोला है कि मुझ पर दवाब है। इसलिए उन्होंने बयान बदले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पूरा परिवार डिप्रेशन में था।

Wrestlers Protest: 'नाबालिग के पिता ने बोला है कि मुझ पर दवाब है, इसलिए उन्होंने बयान बदले', बजरंग पुनिया ने कहा
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे पहलवानों के विरोध को लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि नाबालिग के पिता ने बोला है कि दबाव के चलते उन्होंने अपने बयान बदले। शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुनिया के हवाले से कहा कि नाबालिग के पिता ने बोला है कि मुझ पर दवाब है। इसलिए उन्होंने बयान बदले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका पूरा परिवार डिप्रेशन में था।
उन्होंने कहा कि लड़की के नाबालिग होने या न होने पर ही उसके परिवार के सदस्य ही सही जानकारी दे सकते हैं। दुखद बात यह है कि फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं कि पहलवान मंत्रियों के साथ समझौता कर रहे हैं... हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिल चुके हैं। सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया कि हमारी मांगें सुनी जाएंगी।
उन्होंने कहा, यदि आवश्यक हुआ तो हम 15 जून के बाद विरोध प्रदर्शन करेंगे और हमारे विरोध शुरू करने के बाद कोई भी पहलवान अपने सरकारी कर्तव्यों को फिर से शुरू नहीं करेगा। अगर हम अपना विरोध फिर से शुरू नहीं करते हैं, तो सभी पहलवान अपनी सरकारी नौकरी पर लौट आएंगे।
Only her family members can only provide the exact details if the girl is a minor or not. The sad part is that fake news is being circulated that wrestlers are compromising with ministers...We have met Union Home Minister Amit Shah and Union Sports Minister Anurag Thakur:… pic.twitter.com/OyLDeU2Zjm
— ANI (@ANI) June 10, 2023
वहीं आदोलन को लेकर पुनिया ने कहा कि आज (शनिवार) खिलाड़ियों के तरफ से पंचायत बुलाई गई थी। हमने पंचायत के सामने अपनी बात रखी। खाप पंचायत को बोला है कि सरकार ने 15 तारीख तक का समय दिया है। पंचायत ने बोला है कि अगर 15 तारीख के बाद कुछ नहीं हुआ तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा। भारतीय पहलवान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 15 जून से पहले हमारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।