लोकसभा चुनाव 2019: विश्व की सबसे छोटी महिला आमगे ने डाला वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 11, 2019 12:45 PM2019-04-11T12:45:45+5:302019-04-11T13:19:48+5:30

नागपुर की रहने वाली 25 वर्षीय ज्योति आमगे की छोटी काया ही अब इनकी पहचान है।

World's smallest woman Jyoti Amge votes in Nagpur | लोकसभा चुनाव 2019: विश्व की सबसे छोटी महिला आमगे ने डाला वोट

छोटे कद के बावजूद ज्योति ने अपनी सफलता की कहानी खुद के हाथों से लिखी है।

Highlightsज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर में हुआ था। ज्‍योति एकोंड्रॉप्लासिया नामक हड्डियों की बीमारी की वजह से पीड़ित हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकीं नागपुर की ज्योति आमगे ने गुरुवार को मतदान किया। ज्योति ने नागपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की।

यहां पर मुख्य मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और कांग्रेस के नाना पटोले के बीच है। ज्‍योति आमगे नागपुर के किशन आमगे और रंजना आमगे की बेटी हैं। वह महज 62.8 सेंटीमीटर यानि की 2 फुट 0.6 इंच की हैं। इनका वर्तमान में वजन मात्र 5.5 किलोग्राम है।

नागपुर की रहने वाली 25 वर्षीय ज्योति आमगे की छोटी काया ही अब इनकी पहचान है। मतदान करने के बाद ज्योति आमगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के काम से लोर नाराज हैं। उनका कहना है उन्हें मोदी से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा हमारा सिस्टम बेटियों की सुरक्षा के लिए काम नहीं करता। बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी मिल पाएगी, इसमें भी संदेह है।

सफलता की कहानी खुद लिखी

छोटे कद के बावजूद ज्योति ने अपनी सफलता की कहानी खुद के हाथों से लिखी है। आप ये भी कह सकते हैं कि ज्योति ने अपनी कमजोरी को ही ताकत बना लिया है। छोटी कद की ज्योति आमगे शो बिग बॉस में भी आ चुकी हैं। ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर में हुआ था।

ज्योति पढ़ने में बहुत तेज हैं और इन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। ज्योति का कहना है कि वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब मिला।

एकोंड्रॉप्लासिया बीमारी:
ज्‍योति एकोंड्रॉप्लासिया नामक हड्डियों की बीमारी की वजह से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्‍हें जब 5 साल की थीं तब हो गई थी। कई डाक्‍टरों को दिखाने और उपचार के बाद उनकी लंबाई में कोई फर्क नहीं आया। आत्मविश्वास कभी भी कम नहीं हुआ। हमारे मुद्दे कानून में बदलाव, बेटियों की सुरक्षा, अच्छी शिक्षा व रोजगार रहेंगे। सारा श्रेय फैमिली को देती हूं। वो नहीं होते तो मैं इतनी ऊंचाई नहीं पा सकती थी। वे हमेशा मेरे साथ रहते हैं।

Web Title: World's smallest woman Jyoti Amge votes in Nagpur



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Nagpur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/nagpur/