कोलकाता में बंदरगाह के पास मिला द्वितीय विश्वयुद्ध काल का बम

By भाषा | Published: December 29, 2018 10:24 PM2018-12-29T22:24:15+5:302018-12-29T22:24:15+5:30

World War-II vintage bomb found at Netaji Subhas Dock of Kolkata | कोलकाता में बंदरगाह के पास मिला द्वितीय विश्वयुद्ध काल का बम

फाइल फोटो

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का विमान से गिराया गया 1000 पाउंड का एक बम यहां एक बंदरगाह के पास मिट्टी हटाने के दौरान बरामद किया गया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बम मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस, नौसेना तथा सेना को सूचित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ''नेताजी सुभाष डॉक बर्थ द्वितीय में मिट्टी हटाने के अभियान के दौरान विमान से गिराया गया 4.5 मीटर लंबा बम कल दोपहर करीब दो बजे मिला. शुरुआत में हमने सोचा कि यह टॉरपीडो है लेकिन नौसेना ने इसके बम होने की पुष्टि की.''उन्होंने बताया कि विस्फोटक को ऑर्डनेंस फैक्टरी के अधिकारियों की मदद से निष्क्रिय किए जाने की संभावना है.

नौसेना प्रभारी अधिकारी, पश्चिम बंगाल कमांडर सुप्रभो के. डे ने बताया कि बम से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि इसमें कई सुरक्षा लॉक लगे हैं. डे ने कहा कि नौसेना इस बम को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ऑर्डनेंस फैक्टरी से मदद मांगेगा, जिसे गोला बारूद बनाने की विशेषज्ञता हासिल है.

अगर जरूरत पड़ी तो हम मदद के लिए विजाग नौसेना अड्डे से संपर्क कर सकते हैं.'' हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित नेताजी सुभाष डॉक का द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना ने बड़े पैमाने पर अपने अभियानों के लिए इस्तेमाल किया था.

Web Title: World War-II vintage bomb found at Netaji Subhas Dock of Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे