लाइव न्यूज़ :

Women’s Asian Champions Trophy: मलेशिया के बाद दक्षिण कोरिया?, राजगीर में चक दे इंडिया, गुरुवार को थाइलैंड से टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2024 7:25 PM

Women’s Asian Champions Trophy: दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर देश की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी।मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला।

Women’s Asian Champions Trophy: स्ट्राइकर दीपिका ने हूटर बजने से तीन मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर मंगलवार को यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ महिलाओं की एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत को 3-2 से जीत दिलाई। भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की।

दोनों टीमें 2-2 की बराबरी के बाद विजयी गोल करने के लिए भरसक प्रयत्न कर रही थीं लेकिन दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर देश की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत सुनिश्चित की। भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी। मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।

दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीयों ने शुरू से ही आक्रामक हॉकी खेली और उनके दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरिया को पहले दो क्वार्टर में एक भी बार भारतीय गोल में शॉट लगाने का मौका नहीं मिला।

भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस को दबाव में लाकर दो मैदानी गोल दाग दिये। तीसरे ही मिनट में स्ट्राइकर संगीता ने सर्कल के अंदर नवनीत कौर के शाट पर रिवर्स हिट से गोल किया। मेजबान टीम ने दबाव बरकरार रखा और उनके प्रयासों का फल 20वें मिनट में मिला जब दीपिका ने ब्यूटी डुंगडुंग के पास पर करीब से शानदार गोल किया।

एक मिनट बाद प्रीति दूबे का रिवर्स हिट का कोरियाई गोलकीपर सियोयियोन ली ने अच्छा बचाव किया। संगीता 24वें मिनट में अपना दूसरा गोल करने के करीब थीं लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से बाहर चला गया। पहले हाफ में पूरी तरह भारत का दबदबा रहा। पर इसके बाद कोरिया ने शानदार वापसी करते हुए 34वें मिनट में लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये।

युरी ली ने रिबाउंड पर गोल किया। इस गोल के बाद कोरियाई टीम ने भारत की रक्षात्मक पंक्ति पर दबाव बनाया और चार मिनट बाद कप्तान युनबी चियोन ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं करने का सिलसिला फिर जारी रहा और भारतीय टीम आठ पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा सकी जिसमें से लगातार चार 39वें मिनट में मिले थे।

भारत ने पिछले मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये थे जिसमें से तीन पर गोल हुए। अब स्कोर बराबर होने के बाद भारतीयों ने कोरियाई गोलपोस्ट में लगातार हमले किये और इसी दौरान लगातार पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किये, पर इसमें कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन 57वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में भारत को मौका मिला जिसे दीपिका ने आसानी से गोल में तब्दील कर जीत दिलाई।

टॅग्स :हॉकी इंडियापटनामलेशियाथाईलैंडदक्षिण कोरिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPatna Asara Griha: 7 नवंबर की सुबह खिचड़ी खाने उल्टी शुरू, कई लड़कियां बेहोश?, दो की मौत, 9 की हालत गंभीर, एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित

भारतBihar Bypolls: इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव?, परिवारवाद बोलबाला, पुत्र, बहू और भाई चुनावी मैदान में, जानें समीकरण

भारतAap Sabki Awaaz 2024: आसा के उपाध्यक्ष बने पंचम श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष होंगे प्रीतम सिंह?, आरसीपी सिंह ने 'आसा' पदाधिकारियों का किया ऐलान

भारतBihar Bypolls: 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी?, 13 को ही 4 सीट पर उपचुनाव, सियासत गर्म, कांग्रेस का हमला

भारतPresiding Officers Conference: बिहार में 44 साल बाद आयोजन?, पटना में 20-23 जनवरी, 2025 तक कार्यक्रम, सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लेंगे हिस्सा

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी ने सीएम नीतीश को जमकर सराहा, बोले- 'डबल इंजन सरकार राज्य के सपनों को करेगी पूरा'

भारतKerala Bypolls Updates: केरल में पहले पांच घंटों में तेज मतदान, वायनाड में हो रही बंपर वोटिंग; 34.38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने डाला वोट

भारतDarbhanga AIIMS: पीएम मोदी ने बिहार को दी एम्स की सौगात, रखी निर्माण आधारशिला; बोले- "हम विकसित भारत की ओर तेजी से हम कदम बढ़ा रहे"

भारतDelhi Airport Disruption: दिल्ली में कोहरे के कारण कई फ्लाइट डायवर्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतBulldozer 'justice' Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने 'बुलडोजर' कार्रवाई पर पूरे देश के लिए जारी किया दिशानिर्देश, जानें यहां