ऐतिहासिक पहल, एनडीए में अब शामिल हो सकेंगी महिलाएं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2021 01:06 PM2021-09-08T13:06:05+5:302021-09-08T14:18:06+5:30

महिलाएं अब एनडीए के जरिए सेना में शामिल हो सकेंगी। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सशस्त्र बलों ने इसके लिए रजामंदी जताई है।

Women allowed to join National Defence Academy, says Centre to Supreme Court | ऐतिहासिक पहल, एनडीए में अब शामिल हो सकेंगी महिलाएं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

NDA में शामिल हो सकेंगी अब महिलाएं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में अब महिलाएं भी प्रवेश हासिल कर सकेंगी। ये जानकारी केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी। केंद्र ने कोर्ट को बताया कि सशस्त्र बलों ने एनडीए में महिलाओं को अपनी उम्मीदवारी पेश करने की अनुमति देने का निर्णय किया है।

केंद्र ने कोर्ट से कहा कि इस संबंध में फैसला मंगलवार को लिया गया। केंद्र ने कहा कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुख से सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है।

वहीं कोर्ट ने मामले में आज सुनवाई के दौरान कहा कि सशस्त्र बल देश के प्रतिष्ठित सैन्य बलों में से एक हैं और उन्हें सेना में भी लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने के लिए और प्रयास करने चाहिए। 

पिछले महीने कोर्ट ने महिलाओं को एनडीए परीक्षा में बैठने की दी थी अनुमति

इससे पहले पिछले महीने कोर्ट ने लैंगिक समानता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए महिलाओं को एनडीए में प्रवेश के लिए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी थी। साथ ही कहा था कि मामले पर अंतिम फैसला बाद में दिया जाएगा। 

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस हृषिकेश रॉय की पीठ ने कुश कालरा की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया था।

कोर्ट ने 10 मार्च को एक याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा था, जिसमें योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवारों को एनडीए में शामिल होने से केवल लैंगिक आधार पर बाहर करने का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में कहा गया था कि यह समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। 

शीर्ष अदालत ने केंद्र, यूपीएससी और अन्य को नोटिस जारी कर उस याचिका पर जवाब मांगा था जिसमें कहा गया था कि पात्र महिला उम्मीदवारों को एनडीए में प्रवेश करने से स्पष्ट रूप से बाहर रखा गया है और यह केवल उनके लैंगिक आधार पर किया गया है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Women allowed to join National Defence Academy, says Centre to Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे