महिला साइकिलिस्ट ने कोच पर ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाया, साइ ने जांच समिति का गठन किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2022 09:23 AM2022-06-07T09:23:24+5:302022-06-07T09:34:41+5:30

भारतीय खेल प्राधिकरण ने कहा कि उस स्लोवेनिया में शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम के कोच आरके शर्मा द्वारा देश की एक शीर्ष महिला साइकिलिस्ट मयूरी लुटे के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है।

woman-cyclist-accuses-india-coach-of-inappropriate-behaviour sai cfi | महिला साइकिलिस्ट ने कोच पर ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाया, साइ ने जांच समिति का गठन किया

महिला साइकिलिस्ट ने कोच पर ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाया, साइ ने जांच समिति का गठन किया

Highlightsमामला स्लोवेनिया में शिविर का है।यह शिविर 18-22 जून तक दिल्ली में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए है।भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और साइकिलिंग महासंघ ने जांच समिति का गठन किया।

नई दिल्ली: देश की एक शीर्ष साइकिलिस्ट मयूरी लुटे ने राष्ट्रीय टीम के कोच आरके शर्मा के खिलाफ ‘गलत आचरण’ का आरोप लगाया है जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और साइकिलिंग महासंघ ने जांच समिति का गठन किया।

मयूरी की शिकायत पर साइ ने जांच के लिए सोमवार को समिति गठित की और भारतीय साइकिलिंग संघ (सीएफआई) इस मामले में अपने खिलाड़ी के साथ खड़ा है। 

साइ से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘साइ को स्लोवेनिया में शिविर के दौरान एक कोच द्वारा साइकिल खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है। इस कोच की नियुक्ति सीएफआई की सिफारिश पर की गई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी की शिकायत के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइ ने उसे तुरंत भारत बुला लिया और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है। मामले को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।’’ यह शिविर 18-22 जून 2022 तक दिल्ली में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए है।

सीएफआई ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी का पूरा समर्थन कर रहा है। सीएफआई ने कहा,‘‘ सीएफआई शिकायतकर्ता के साथ खड़ा है। इस मामले से साइ को अवगत करा दिया गया है। हम साइ की समिति के फैसले का पूरा समर्थन करेंगे।’’

सीएफआई ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें उसके महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार महाराष्ट्र साइकिलिंग टीम की मुख्य दीपाली निकम और सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल है। भारतीय टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, कोच आरके शर्मा के साथ 14 जून को लौटेंगे।

शर्मा 2014 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व वायु सेना एचआर मैनेजर शर्मा पिछले आठ वर्षों से भारत के जूनियर और सीनियर साइकिलिंग कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: woman-cyclist-accuses-india-coach-of-inappropriate-behaviour sai cfi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे