बिहार में 10 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक हो चुकी हैं 68 लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 1, 2020 04:17 AM2020-07-01T04:17:30+5:302020-07-01T04:17:30+5:30

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस के 481 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई।

with 481 new cases, corona tally reaches to 9988 in Bihar | बिहार में 10 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक हो चुकी हैं 68 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में 9988 लोग आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में इस महामारी से अबतक 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।मंगलवार को 481 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,988 हो गई।

पटना। बिहार में कोविड-19 से पांच गत 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी से अबतक 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस अवधि में 481 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर मंगलवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,988 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले मंगलवार को (गत 24 घंटे में) रोहतास जिले में दो तथा पूर्वी चंपारण, गया एवं नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 68 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में छह, दरभंगा, रोहतास एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय एवं नालंदा में चार-चार, गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा एवं वैशाली में 03—03, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत शामिल है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमण के 481 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में मंगलवार को राज्य में कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 9,988 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 9,988 मामलों में से पटना के 735, भागलपुर के 497, मधुबनी के 456, बेगूसराय के 452, सिवान के 419, मुंगेर के 364, समस्तीपुर के 362, रोहतास के 342, कटिहार के 340, मुजफ्फरपुर के 313, दरभंगा एवं नवादा के 306-306 मामले शामिल हैं।

इसके अलावा खगड़िया के 304, पूर्णिया के 297, गोपालगंज के 256, जहानाबाद के 252, सुपौल के 250, नालंदा के 235, बांका के 233, औरंगाबाद के 230, भोजपुर के 229, बक्सर के 227, पूर्वी चंपारण के 217, सारण के 212, गया के 210, मधेपुरा के 203, पश्चिम चंपारण के 199, वैशाली के 188, कैमूर के 181, सहरसा के 176, किशनगंज के 168, शेखपुरा के 153, सीतामढ़ी के 142, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 110, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 79 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,20,890 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,544 मरीज ठीक हुए हैं।

Web Title: with 481 new cases, corona tally reaches to 9988 in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे