कोरोना देखभाल केंद्र के लिए विप्र फाउंडेशन 500 बेड देगा

By भाषा | Updated: April 24, 2021 18:32 IST2021-04-24T18:32:09+5:302021-04-24T18:32:09+5:30

Wipra Foundation to give 500 beds to Corona Care Center | कोरोना देखभाल केंद्र के लिए विप्र फाउंडेशन 500 बेड देगा

कोरोना देखभाल केंद्र के लिए विप्र फाउंडेशन 500 बेड देगा

जयपुर, 24 अप्रैल विप्र फाउंडेशन ने जयपुर के राधास्‍वामी सत्‍संग ब्‍यास डेरे में प्रस्‍तावित कोरोना देखभाल केंद्र के लिए 500 बेड का सहयोग करेगा।

विधानसभा में मुख्य सचेतक डा महेश जोशी के नेतृत्व में विप्र फाउण्डेशन राजस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को यहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा को इस आशय का पत्र सौंपा।

फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजेश कर्नल ने बताया कि संगठन 500 बेड का सहयोग विप्र केयर निधि के तत्‍वावधान में कर रहा है और उससे पहले संगठन सात लाख मास्क भी उपलब्‍ध करवा चुका है। डा. जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये आमजन में इस महामारी के प्रति जागरूकता आवश्यक हैं क्योंकि नियमों का पालन करके ही संक्रमण को रोका जा सकता हैं।

टोंक रोड पर राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा परिसर में कोविड-19 मरीजों के लिए यह देखभाल केंद्र बनाया जा रहा है जिसकी कुल क्षमता 5000 बेड की होगी। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर की शुरुआत 500 बेड से होगी और यह 25 अप्रैल से काम शुरू कर देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipra Foundation to give 500 beds to Corona Care Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे