'क्या पीएम मोदी अब भी करेंगे 'नमस्ते ट्रम्प'?', अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पी चिदंबरम का तंज

By स्वाति सिंह | Published: October 1, 2020 01:02 PM2020-10-01T13:02:17+5:302020-10-01T13:02:17+5:30

यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कोरोनावायरस के संक्रमितों और मौत के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर उंगली उठाई है। उन्होंने चीन और रूस के साथ भारत पर भी इस महामारी के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए हैं।

'Will PM Modi still do' Namaste Trump '?', P Chidambaram's taunt on US President's statement | 'क्या पीएम मोदी अब भी करेंगे 'नमस्ते ट्रम्प'?', अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पी चिदंबरम का तंज

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बुधवार को पहली डिबेट हुई।

Highlightsपी चिदंबरम ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी अब भी अपने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में 'नमस्ते ट्रम्प' का आयोजन करेंगे?

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि क्या पीएम मोदी अब भी अपने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में 'नमस्ते ट्रम्प' का आयोजन करेंगे? 

चिदंबरम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन और रूस के साथ भारत को क्लब किया और तीनों देशों पर COVID से हुई मौतों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया..उन्होंने तीनों देशों पर सबसे अधिक वायु प्रदूषण करने का भी आरोप लगाया..क्या मोदी जी, अपने प्रिय मित्र के सम्मान में 'नमस्ते ट्रम्प' की और रैली करेंगे?"

बता दें कि यूएस प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कोरोनावायरस के संक्रमितों और मौत के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर उंगली उठाई है। उन्होंने चीन और रूस के साथ भारत पर भी इस महामारी के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए हैं।

ट्रंप ने भारत पर लगाए ये आरोप 

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच बुधवार को पहली डिबेट हुई। इस दौरान बाइडन ने ट्रंप पर अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की थी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत इसलिए हुई क्योंकि सरकार महामारी के ख़तरों को लेकर बेफिक्र रही और कोई प्लान नहीं किया। इस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना का बहुत प्रभावी तरीक़े से सामना किया है। मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा इसलिए है क्योंकि अमरीका सही डेटा दे रहा है जबकि चीन, रूस और भारत मौत के सही आंकड़े नहीं दे रहे।

ट्रंप ने कहा "हमारी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए मास्क, पीपीई किट और दवाएं लेकर आई। हम कोरोना वैक्सीन बनाने से बस कुछ ही सप्ताह दूर हैं। मैंने कंपनियों से बात की है और मैं कह सकता हूं कि हम जल्द ही वैक्सीन बना लेंगे। 

Web Title: 'Will PM Modi still do' Namaste Trump '?', P Chidambaram's taunt on US President's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे