मुफ्त इलाज करने वाले पद्मश्री विजेता डॉक्टर ने कहा- बिना किसी सरकारी सहायता के लोगों की सेवा जारी रखूंगा

By भाषा | Published: January 27, 2020 04:33 AM2020-01-27T04:33:50+5:302020-01-27T04:33:50+5:30

मंडल ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि लोगों की आकांक्षाएं बढ़ सकती हैं क्योंकि अब मैं पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया हूं एवं मुझे कई और मरीज मिल सकते हैं। पंरतु मैं अपने सामर्थ्य के हिसाब से यथासंभव उनकी सेवा करता रहूंगा।’’

Will continue to serve people without any government support: Padma Shri winning dr. Arunoday Mondal | मुफ्त इलाज करने वाले पद्मश्री विजेता डॉक्टर ने कहा- बिना किसी सरकारी सहायता के लोगों की सेवा जारी रखूंगा

डॉ. अरूणोदय मंडल की फाइल फोटो। (Image Courtesy: Facebook/Ratnadip Bose)

Highlightsडॉ मंडल ‘सरकारी अस्पतालों के उपचारों में खामियों को पाटने के लिए’ सप्ताह में दो बार अपने कोलकाता निवास से करीब 90 किलोमीटर दूर सफर कर हिंगलगंज पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 20 साल से भी अधिक समय से बिना किसी सरकारी सहायता के अकेले ही लोगों की सेवा करता आ रहा हूं। पद्म श्री पुरस्कार से कुछ नहीं बदलेगा।’’

सुदूर सुंदरवन में दो दशक से भी अधिक समय से मरीजों का मुफ्त इलाज करने को लेकर पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने गये पश्चिम बंगाल के एक चिकित्सक ने कहा है कि इस पहचान के बावजूद वह बिना किसी सरकारी सहायता के लोगों की सेवा करते रहेंगे।

कोलकाता के लेक टाउन निवासी डॉ. अरूणोदय मंडल (67) ने कहा कि भारत- बांग्लादेश सीमा के समीप सुंदरवन के हिंगलगंज क्षेत्र में उनके द्वारा स्थापित परमार्थ अस्पताल में वह हर साल करीब 12000 मरीजों का उपचार करते हैं और उन्हें मुफ्त दवाइयां देते हैं।

डॉ मंडल ‘सरकारी अस्पतालों के उपचारों में खामियों को पाटने के लिए’ सप्ताह में दो बार अपने कोलकाता निवास से करीब 90 किलोमीटर दूर सफर कर हिंगलगंज पहुंचते हैं।

मंडल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि लोगों की आकांक्षाएं बढ़ सकती हैं क्योंकि अब मैं पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया हूं एवं मुझे कई और मरीज मिल सकते हैं। पंरतु मैं अपने सामर्थ्य के हिसाब से यथासंभव उनकी सेवा करता रहूंगा।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस पहचान के बाद वह किसी सरकारी सहायता की उम्मीद करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं 20 साल से भी अधिक समय से बिना किसी सरकारी सहायता के अकेले ही लोगों की सेवा करता आ रहा हूं। पद्म श्री पुरस्कार से कुछ नहीं बदलेगा।’’

कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल से एमबीबीएस करने के उपरांत मंडल ने किसी सरकारी नौकरी के लिए कोशिश नहीं की और उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी।

Web Title: Will continue to serve people without any government support: Padma Shri winning dr. Arunoday Mondal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे