लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस क्यों कर रही पूरे देश में 'जयहिंद' सभा का आयोजन? जानें क्या है ये और कैसे पार्टी को मिलेगा इससे राजनीतिक फायदा

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2025 10:06 IST

Congress Jai Hind Sabhas: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कांग्रेस पार्टी एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में 'जय हिंद यात्रा' आयोजित करेगी।

Open in App

Congress Jai Hind Sabhas:  भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा समफलता पूर्वक ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद सभी पार्टी उनकी तारीफ कर रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार हो या विपक्ष की कांग्रेस सभी ने सेना का मनोबल बढ़ाया है। इस बीच, कांग्रेस ने आज कहा कि वह सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर 'जयहिंद सभा' का आयोजन करेगी। 

कांग्रेस कार्य समिति की बुधवार को हुई बैठक में इन सभाओं के आयोजन का फैसला लिया गया। 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में 'जय हिंद सभा' आयोजित करेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की संलिप्तता पर सरकार की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए। 

कांग्रेस नेता ने बताया कि 20-30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हलद्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सेना के पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।  

इससे एक दिन पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों के सभी प्रयासों में उनका समर्थन किया है।

जयराम ने कहा, "हम अपने सशस्त्र बलों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और हम पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमने यह भी मांग की है कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए... दो सर्वदलीय बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मोदी उनमें से किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है।"

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीभारतArmy
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAir India Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट को किया गया बंद, उड़ानों के आने-जाने पर रोक; एयर इंडिया विमान हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विश्वUS: भारतीय मूल के बॉबी मुक्कामाला बने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख, जानें उनके बारे में

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारतराहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की अपरिपक्वता का खामियाजा देश भुगत रहा?, कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को निकाला

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों में जारी हो गए तेल के दाम, जानें क्या है रेट

भारत अधिक खबरें

भारतभाकपा विधायक सूर्यकांत पासवान का  युवती के साथ हो रहा है अश्लील वीडियो वायरल, दामन पर दाग

भारतएयर इंडिया के विमान से लंदन जा रहे थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

भारतPlane Crash: बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया था विमान, कई एमबीबीएस छात्रों के मारे जाने की आशंका

भारतएयर इंडिया विमान दुर्घटना: अहमदाबाद, दिल्ली में संपर्क नंबर जारी, यात्री हॉटलाइन नंबर 18005691444 शुरू, देखिए टाइमलाइन

भारतAir India Plane Crash: पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से बात की, अमित शाह बोले-दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता