आयकर छापे को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा, क्या अखिलेश यादव को लग रहा है डर?

By रुस्तम राणा | Published: December 31, 2021 07:37 PM2021-12-31T19:37:58+5:302021-12-31T19:44:48+5:30

केंद्रीय वित्तमंत्री ने अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब कानून लागू करने वाली एजेंसियां किसी भी जगह पर छापा मारती हैं, तो वे कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के साथ ही जाती हैं। 

why Akhilesh Yadav is scared asks FM Nirmala Sitharaman | आयकर छापे को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा, क्या अखिलेश यादव को लग रहा है डर?

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने पूछा- अखिलेश यादव क्या इससे हिल गए हैं?कहा- अखिलेश यादव को कैसे पता कि ये पैसा बीजेपी का है?

उत्तर प्रदेश में इनकम टेक्स के द्वारा हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। समाजवादी पार्टी ने जहां इस कार्रवाई को बीजेपी की बौखलाहट और डर बताया है तो वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रही है। इस मामले में शुक्रवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सपा प्रमुख और राज्य के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

केंद्रीय वित्तमंत्री ने अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब कानून लागू करने वाली एजेंसियां किसी भी जगह पर छापा मारती हैं, तो वे कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के साथ ही जाती हैं। 

उन्होंने कहा कि यह कहना कि गलत आदमी पर छापा मारा गया है, एजेंसी की व्यावसायिकता पर सवाल उठाता है। सीतारमण ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को कैसे पता चला कि यह भाजपा का पैसा है? क्या वह भागीदार हैं? क्या वह डरे हुए हैं।"

वित्तमंत्री ने कहा कि कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां GST की जानकारी के तहत छापा मारा गया। जिसे लेकर पिछले 2 दिनों में इतनी गलत जानकारी फैलाई गई, जिसे समझाने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि जो लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि टीम गई तो वो खाली हाथ आई क्या? अगर गलत व्यक्ति के घर गए होते तो उसके घर में इतना पैसा मिलता क्या? आप किसे बचा रहे हैं? सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्या इससे हिल गए हैं? क्या उन्हें डर लग रहा है?

दरअसल, पीयूष जैन पर छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था। अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा था कि छापा पम्पी जैन के घर पड़ना था लेकिन डिजिटल इंडिया की गलती से पीयूष जैन के घर पड़ा, जो बीजेपी का अपना आदमी है। 

Web Title: why Akhilesh Yadav is scared asks FM Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे