प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण कौन तैयार करता है? मिल गया जवाब

By विनीत कुमार | Published: March 3, 2021 10:08 AM2021-03-03T10:08:19+5:302021-03-03T10:28:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे वक्ता में गिने जाते हैं। उनके भाषण की शैली कुछ ऐसी है, जिसे कई लोग पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार ये सवाल उठता है कि पीएम मोदी का भाषण तैयार कौन करता है।

Who writes PM Narendra Modi speech, PMO answers in RTI reply | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण कौन तैयार करता है? मिल गया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण कौन लिखता है, मिला जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी का भाषण कौन तैयार करता है, प्रधानमंत्री कार्यालय से आया है इस संबंध में जवाबएक मीडिया संस्थान ने इस संबंध में RTI दायर कर प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी थीRTI में इस संबंध में भी जानकारी मांगी गई थी कि पीएम मोदी के भाषण के लिए कितने लोगों की टीम लगी है और क्या खर्च आता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों की चर्चा हमेशा होती रही है। पीएम मोदी आमतौर पर लगभग हर दिन किसी अगल जगह पर, किसी अलग विषय पर भाषण देते नजर आते हैं। सबसे खास बात उनके भाषण की शैली है। फिर चाहे हिंदी में भाषणा की बात हो या अंग्रेजी में, हर जगह वे अलग परिस्थिति और कार्यक्रमों के अनुसार अपना भाषण देते हैं।

ऐसे में कई बार ये सवाल उठता है कि पीएम मोदी के लिए ये भाषण तैयार कौन करता है। इसे तैयार करने में कितने लोगों की टीम लगी हुई है। इसे कौन लिखता है और इस पर क्या खर्च आता होगा। इन सवालों को लेकर अब अहम जानकारी सामने आई है।

इंडिया टुडे की ओर से इस संबंध में जानकारी के लिए दायर सूचना के अधिकार (RTI) के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब आया है।

पीएम मोदी का भाषण कौन तैयार करता है?

आरटीआई के तहत जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार पीएम मोदी खुद अपने भाषणों को अंतिम रूप देते हैं। पीएमओ की ओर से बताया गया है, 'जिस तरह का कार्यक्रम होता है, उसके हिसाब से विभिन्न लोगों, अधिकारियों, विभागों, संगठनों आदि से प्रधानमंत्री के भाषण के लिए जानकारी ली जाती है। इसके बाद भाषण को अंतिम रूप खुद पीएम देते हैं।'

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भाषण तैयार करन पर खर्च या कितने लोगों की टीम लगी है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। 

वैसे बता दें कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर अब तक हर पीएम के भाषण के लिए विभिन्न स्रोतों से आमतौर पर जानकारी ली जाती है। यह जरूर है कि बतौर सबसे अच्छे वक्ता के तौर पर पीएम मोदी खासे लोकप्रिय हैं। 

इससे पहले भारत ने पीएम के तौर पर अटल बिहार वाजपेयी, इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू जैसे अच्छे वक्ता देखें हैं। जवाहर लाल नेहरू के बारे में कहा जाता है कि वे अपना भाषण तैयार करने में खुद बहुत समय देते थे। 

Web Title: Who writes PM Narendra Modi speech, PMO answers in RTI reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे