कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद इन 6 नामों में से किसी 1 पर मुहर लगना तय, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: September 16, 2024 11:04 AM2024-09-16T11:04:42+5:302024-09-16T11:11:03+5:30

Next Delhi CM: जब से दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वो कुछ दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, तभी से कुछ नामों की चर्चा पार्टी के अंदर और बाहर जोरों से है। ऐसे में संभवत: उन्हीं नामों की चर्चा करने जा रहे हैं, आइए जानते हैं वो कौन है..

Who will become the Chief Minister of Delhi After the resignation of Arvind Kejriwal these 6 names | कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद इन 6 नामों में से किसी 1 पर मुहर लगना तय, जानें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsNext Delhi CM: इन 6 नामों में से किसी एक का नाम लगभग तयArvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर जाएंगे, नाम की चर्चा के लिएNext Delhi CM: फिलहाल अभी चर्चाओं का बाजार गरम है

Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद कुछ नामों को लेकर चर्चा पार्टी के अंदर और बाहर तेज हो चली है। अब इनमें कौन हो सकता है, इसी का तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ, लेकिन इसका अंदाजा कुछ मीडिया रिपोर्ट में लगाया गया है। ऐसे में जो नाम सामने आए हैं, वे सभी अरविंद केजरीवाल के करीबी मंत्री ही हैं। आइए जानते हैं वो कौन हैं, जिनके नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसी खबरें आई हैं कि मौजूदा दिल्ली सीएम नए नाम की चर्चा के लिए मनीष सिसोदिया के घर जाने वाले हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन के नामों की चर्चा है और इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगना तय भी माना जा रहा है। 

क्या अरविंद केजरीवाल की पत्नी.. 
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के इस पद पर काबिज होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ कुछ नेताओं ने कहा है कि किसी दलित नेता को अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने किसी विशिष्ट व्यक्ति का नाम नहीं लिया।

फिलहाल एक बात से साफ इनकार खुद मौजूदा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है कि ना तो वो और ना ही पूर्व शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस पद पर आसीन होने जा रहे हैं। लेकिन, इससे भी मना नहीं किया है कि आम आदमी पार्टी का ही कोई नेता दिल्ली सीएम पद पर विराजेगा। 

राजधानी में स्थित विधानसभा का समीकरण..
दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था। 70 सदस्यीय विधानसभा में AAP ने 62 सीटें और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 8 सीटें हासिल कीं। विधानसभा।

इस बीच, मनीष सिसौदिया ने भी घोषणा की है कि वह ईमानदारी के आधार पर वोट मांगते हुए केजरीवाल के साथ प्रचार करेंगे और तब तक कोई आधिकारिक पद नहीं संभालेंगे, जब तक उन्हें लोगों से क्लीन चिट नहीं मिल जाता। शिक्षा, वित्त, राजस्व और कानून सहित कई प्रमुख विभागों के प्रबंधन के कारण आतिशी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

वहीं, बीती 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को भी खुद सीएम केजरीवाल ने उन्हें अपनी जगह स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए नामांकित किया था। हालांकि, यह नामांकन खारिज कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसके बजाय कैलाश गहलोत को इस कार्य के लिए नियुक्त किया।

कब अरविंद केजरीवाल सीएम बने
अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी, 2013 को सीएम पद की शपथ ली। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि ECI ने राज्य चुनावों के लिए फरवरी 2025 के अस्थायी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अगस्त में फोटो मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन की घोषणा की।

Web Title: Who will become the Chief Minister of Delhi After the resignation of Arvind Kejriwal these 6 names

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे