कौन थे विक्रम राव?, 80 साल में निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2025 15:12 IST2025-05-12T15:10:50+5:302025-05-12T15:12:26+5:30

डॉ. के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

who was Dr K Vikram Rao Veteran Journalist and Press Freedom Crusader Passes Away at 80 | कौन थे विक्रम राव?, 80 साल में निधन

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

लखनऊः वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव (80) का सोमवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। राव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया। राव के पुत्र के. विश्वदेव राव ने उनके निधन की सूचना साझा करते हुए कहा, ‘‘यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि मेरे पिताजी डॉ. के. विक्रम राव, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

वह सांस संबंधी समस्या से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।” मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए “एक्स” पर कहा, “वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।” प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य कई नेताओं ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

Web Title: who was Dr K Vikram Rao Veteran Journalist and Press Freedom Crusader Passes Away at 80

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे