कौन हैं सनी जोसेफ?, 2026 विधानसभा चुनाव में केरल कांग्रेस को दिलाएंगे सत्ता 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 12, 2025 14:51 IST2025-05-12T14:50:56+5:302025-05-12T14:51:40+5:30

वरिष्ठ नेता और तीन बार विधायक रह चुके सनी जोसेफ ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

who is Sunny Joseph takes charge Kerala Pradesh Congress Committee president bring Congress power in Kerala before 2026 assembly elections | कौन हैं सनी जोसेफ?, 2026 विधानसभा चुनाव में केरल कांग्रेस को दिलाएंगे सत्ता 

file photo

Highlightsअनिल कुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में पदभार ग्रहण किया।संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक के रूप में कार्यभार संभाला। नेतृत्व परिवर्तन को देखने के लिए पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय में एकत्र हुए।

तिरुवनंतपुरमः तीन बार के विधायक सनी जोसेफ ने सोमवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। जोसेफ ने कहा कि उनका ध्यान एकजुट प्रयास पर होगा, क्योंकि पार्टी 2025 और 2026 में दो महत्वपूर्ण चुनावों की तैयारी कर रही है। जोसेफ ने कहा कि कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) इस साल के अंत में (2025) होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों और 2026 में महत्वपूर्ण राज्य विधानसभा चुनावों में विजयी होंगे। यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष के. सुधाकरन ने पार्टी की राज्य इकाई का प्रभार जोसेफ को सौंपा। जोसेफ के अलावा विधायक पी. सी. विष्णुनाथ, सांसद शफी परंबिल और विधायक ए. पी. अनिल कुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में पदभार ग्रहण किया।

जबकि सांसद अदूर प्रकाश ने समारोह के दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक के रूप में कार्यभार संभाला। आगामी निकाय चुनावों और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, बहुप्रतीक्षित नेतृत्व परिवर्तन को देखने के लिए पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय में एकत्र हुए।

केपीसीसी मुख्यालय जाने से पहले सनी जोसेफ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी से उनके आवास पर मुलाकात की और नयी जिम्मेदारी के लिए उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा। बाद में यहां पत्रकारों से एंटनी ने कहा कि उन्हें जोसेफ के नेतृत्व वाली नयी टीम पर पूरा भरोसा है।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेतृत्व ने टीम को आगामी विधानसभा चुनावों में केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ को फिर से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि जोसेफ के नेतृत्व वाली नयी टीम अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएगी।

अगर वे कांग्रेस और यूडीएफ को मजबूत करने के अलावा सभी वर्गों का विश्वास जीत सकते हैं, तो हम 2026 में 2001 से भी बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।’’ एआईसीसी ने आठ मई को राज्य के नेतृत्व में पूर्ण फेरबदल करते हुए सुधाकरन के स्थान पर तीन बार के विधायक सनी जोसेफ को राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।

 जिससे केरल में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई सप्ताह से चल रही अनिश्चितता समाप्त हो गई। सुधाकरन ने हालांकि उन्हें केपीसीसी पद से हटाने को लेकर अपनी असहमति व्यक्त की थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने राज्य में महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक नया चेहरा लाने का निर्णय लिया।

Web Title: who is Sunny Joseph takes charge Kerala Pradesh Congress Committee president bring Congress power in Kerala before 2026 assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे