डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने ‘कोवैक्स’ पहल का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Published: February 26, 2021 10:49 PM2021-02-26T22:49:48+5:302021-02-26T22:49:48+5:30

WHO Director General thanked Prime Minister Modi for supporting the 'Kovacs' initiative | डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने ‘कोवैक्स’ पहल का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने ‘कोवैक्स’ पहल का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया

नयी दिल्ली, 26 फरवरी डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने विकासशील देशों को कोविड-19 का टीका मुहैया कराने के लिए ‘कोवैक्स’ कार्यक्रम का समर्थन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इस पर, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, विश्व की भलाई के लिए संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीका कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। कौवैक्स कार्यक्रम को लेकर और कोविड-19 टीके की खुराक साझा करने के लिए आपकी प्रतिबद्धता से 60 से ज्यादा देशों में उनके स्वास्थ्यकर्मियों और प्राथमिकता समूह वाले अन्य लोगों का टीकाकरण शुरू करने में मदद मिली है। आपने जो उदाहरण पेश किया है, मुझे आशा है कि दूसरे देश भी इसका अनुसरण करेंगे।’’

इस ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘डॉ. टेड्रोस शुक्रिया। इस महामारी से निपटने में हम सब साथ हैं। भारत दुनिया की भलाई के लिए संसाधन, अनुभव और ज्ञान साझा करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि विकासशील देशों में आपूर्ति के लिए कोवैक्स पहल के तहत भारत और टीके की आपूर्ति करेगा।

‘कोवैक्स’ पहल का मकसद कोविड-19 टीके के विकास और उत्पादन के काम में तेजी लाना और दुनिया में प्रत्येक देश तक समानता के साथ टीके मुहैया कराना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO Director General thanked Prime Minister Modi for supporting the 'Kovacs' initiative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे