भारत में कौन सी 8 वैक्सीन से कोरोना वायरस से जंग की है योजना, दिसंबर तक होंगे इनके 216 करोड़ डोज, जानें सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: May 14, 2021 10:50 AM2021-05-14T10:50:17+5:302021-05-14T10:53:43+5:30

भारत में इस साल के अंत तक बड़ी संख्या में कोरोना की विभिन्न वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध होंगी। दरअसल 8 वो अहम वैक्सीन हैं, जिसे अब भारत में करने की योजना है।

Which 8 corona vaccines in India will help to fight against covid all names and detail | भारत में कौन सी 8 वैक्सीन से कोरोना वायरस से जंग की है योजना, दिसंबर तक होंगे इनके 216 करोड़ डोज, जानें सबकुछ

भारत में दिसंबर तक उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन की 216 करोड़ डोज (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में अगस्त से दिसंबर तक कोविड वैक्सीन की उपलब्ध होगी 216 करोड़ डोजनीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल के अनुसार कोरोना की 8 वैक्सीन रहेंगी उपलब्धरूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन भी अगले हफ्ते से जनता के लिए उपलब्ध होंगी, जुलाई से भारत में उत्पादन

भारत में कोरोना कहर के बीच राहत की खबर है। देश में अगस्त से दिसंबर तक कोविड वैक्सीन की बड़ी संख्या में खुराक उपलब्ध होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि देश में अगस्त से दिसंबर तक कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है।

इनमें देश की कोवाक्सिन और कोविशील्ड के अतिरिक्त कई विदेशी वैक्सीन भी शामिल हैं। कोई भी वैक्सीन जिसे डब्ल्यूएचओ या एफडीए ने मंजूरी दी है, वह भारत आ सकती है। सरकार की ओर से इंपोर्ट लाइसेंस भी दो दिन में दे दिया जाएगा।

रूस की स्पूतनिक-V अगले हफ्ते से उपलब्ध

रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन अगले हफ्ते से देश के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इसे मई की शुरुआत में भी आयात किया गया था। जुलाई से भारत में इसका उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि घरेलू आपूर्ति देश में पूरी मांग को पूरा नहीं कर पा रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वैक्सीन की कमी की बात कही है। ऐसे में टीके की खरीद के लिए वैश्विक निविदाओं का विकल्प चुनने का फैसला भी कई राज्य करने पर विचार कर रहे हैं।

टीके की कमी स्वीकार करते हुए पॉल ने कहा कि टीके महत्वपूर्ण हैं ‘लेकिन उनके उत्पादन और उन्हें उपलब्ध कराने में समय लगता है। हम ऐसे चरण से गुजर रहे जब आपूर्ति सीमित है।’

कोरोना की कौन सी वैक्सीन और कितनी खुराक होग उपलब्ध

सरकार की योजना के अनुसार अगस्त से दिसम्बर तक टीके की 216 करोड़ खुराक का उत्पादन होने का अनुमान है जिसमें से कोविशील्ड की 75 करोड़ खुराक जबकि कोवैक्सीन की 55 करोड़ खुराक शामिल होगी।

इसके अलावा, 'बायोलॉजिकल ई' द्वारा 30 करोड़ खुराक, जायडस कैडिला 5 करोड़, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा नोवावैक्स की 20 करोड़ खुराक और भारत बायोटेक द्वारा उसकी नेजल वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकें जबकि जेनोवा 6 करोड़ खुराक और स्पुतनिक-V 15.6 करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगी।

बायोलॉजिकल ई, जायडस कैडिला, जेनोवा, भारत बायोटेक द्वारा उसकी नेजल वैक्सीन अभी क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं। वहीं, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन से टीकों की खरीद पर भी सरकार जैव प्रौद्योगिकी विभाग और विदेश मंत्रालय के माध्यम से इन कंपनियों के साथ संपर्क में है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Which 8 corona vaccines in India will help to fight against covid all names and detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे