'प्रदर्शन जहां रहा कमजोर, वहां पार्टी को बनाएं मजबूत', JP नड्डा ने भाजपा की कर्नाटक इकाई से कहा

By भाषा | Published: August 8, 2020 09:06 PM2020-08-08T21:06:59+5:302020-08-08T21:06:59+5:30

भाजपा के नए पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जहां भी मजबूत हैं, उनमें कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां हम कमजोर हैं और इन्हें चिन्हित करना चाहिए।

Where the performance was weak, make the party strong', JP Nadda told BJP's Karnataka unit | 'प्रदर्शन जहां रहा कमजोर, वहां पार्टी को बनाएं मजबूत', JP नड्डा ने भाजपा की कर्नाटक इकाई से कहा

नड्डा ने कहा, ‘‘कर्नाटक में संगठन मजबूत है लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर हम कमजोर हैं।

Highlightsजे पी नड्डा ने पार्टी की कर्नाटक इकाई को उन स्थानों पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कहा, जहां पर पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है।भाजपा पुराने मैसूर या दक्षिण कर्नाटक के क्षेत्र में मजबूत नहीं है और इन क्षेत्रों में कांग्रेस और जद(एस) का दबदबा रहा है।

बेंगलुरु: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी की कर्नाटक इकाई को उन स्थानों पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कहा, जहां पर पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच राज्य और केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रदेश इकाई का बहुत मजबूत आईटी सेल भी होना चाहिए और जमीनी स्तर पर पार्टी के राजनीतिक एजेंडा के बारे में विमर्श होना चाहिए ।

नड्डा ने कहा, ‘‘कर्नाटक में संगठन मजबूत है लेकिन कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर हम कमजोर हैं। पुराने मैसूर जैसे क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर हैं, वहां हमें संगठन को मजबूत करना होगा।’’

भाजपा के नए पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जहां भी मजबूत हैं, उनमें कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां हम कमजोर हैं और इन्हें चिन्हित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई के प्रमुख नलिन कटील को प्रत्येक पदाधिकारी को ऐसे क्षेत्रों की जिम्मेदारी देनी चाहिए ।

भाजपा पुराने मैसूर या दक्षिण कर्नाटक के क्षेत्र में मजबूत नहीं है और इन क्षेत्रों में कांग्रेस और जद(एस) का दबदबा रहा है। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव और दिसंबर में उपचुनाव में पार्टी ने इन क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी थी। 

Web Title: Where the performance was weak, make the party strong', JP Nadda told BJP's Karnataka unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे