'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', अखिलेश यादव ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा बिजली कटौती पर उमर अब्दुल्ला के बयानों में है सच्चाई

By आजाद खान | Published: April 29, 2022 07:48 AM2022-04-29T07:48:29+5:302022-04-29T07:51:58+5:30

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पर्याप्त बिजली का इंतजाम नहीं कर पा रही है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि सरकार द्वारा सपा वोटरों की बिजली काटी जा रही है।

Where SP voter electricity is being cut there Akhilesh Yadav big allegation on Yogi govt said truth Omar Abdullah statements power cut | 'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', अखिलेश यादव ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा बिजली कटौती पर उमर अब्दुल्ला के बयानों में है सच्चाई

'जहां सपा का वोटर, वहां काटी जा रही बिजली', अखिलेश यादव ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा बिजली कटौती पर उमर अब्दुल्ला के बयानों में है सच्चाई

Highlightsयूपी में बिजली कटौती पर अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर घेरा है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि सपा वोटरों की बिजली काटी जा रही है। उन्होंने बिजली संकट पर उमर अब्दुल्ला के बयानों का भी समर्थन किया है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिजली कटौती को लेकर जो कुछ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जी ने कहा है, वह सच्चाई है। उनके अनुसार सरकार द्वारा केवल 100 ही लोगों पर कार्रवाई करने का टारगेट दिया गया है। आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने यह बयान लखनऊ में दिया है जब वे एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए वहां आए थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने राज्य के राज्य में हो रहे बिजली कटौती पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से पूरे राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। वे सरकार को पर्याप्त बिजली का इंतजाम नहीं करने का भी आरोप लगाया है। 

सपा वोटरों की बिजली कटौती पर क्या कहा अखिलेश यादव ने

अखिलेश यादव ने सीएम योगी की सरकार पर आरोप लगाया है कि यह सरकार जानबूझकर वहीं की बिजली काट रही है जहां का वोटर सपा वोटर है। सरकार वोटर को ध्यान में रखकर यह कटौती कर रही है। उन्होंने बिजली कटौती को लेकर उमर अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयानों को सही बताया है और सरकार पर आरोप भी लगाया है। आपको बता दें कि इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था भाजपा सरकार जानबूझकर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा था, "मुझे आश्चर्य है कि दिन और रात के बाकी घंटों में बिजली क्यों रहती है लेकिन सहरी और इफ्तार के समय नहीं। आप सहरी खाने के लिए उठते हैं, बिजली नहीं है और इफ्तार के समय भी ऐसा ही होता है।"

दूसरे कार्यकाल में बिजली मंत्री बदले लेकिन दुर्दशा वही है-अखिलेश यादव

यूपी में बिजली संकट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी के दूसरे कार्यकाल में बिजली मंत्री बदल गया, लेकिन दुर्दशा नहीं बदली। सरकारी बयानों में ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली सप्लाई का दावा किया जा रहा है, जबकि महज 4 घंटे बिजली मिल रही है। कई स्थानों पर तो पूरी रात ब्लैक आउट रहता है। ट्रांसफार्मर फुंकते जा रहे हैं. बिजली कटौती से बुनकरों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। संत कबीर नगर में बिजली नहीं मिलने से पावरलूम ठप्प हो रहे हैं। इससे बुनकर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। आधे अधूरे तैयार कपड़ों को लेकर परेशान हैं। बिजली संकट के चलते व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।"

Web Title: Where SP voter electricity is being cut there Akhilesh Yadav big allegation on Yogi govt said truth Omar Abdullah statements power cut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे