राजस्थान में जहां तगड़ी चुनौती वहीं जा रहे मोदी!

By प्रदीप द्विवेदी | Published: April 18, 2019 06:04 AM2019-04-18T06:04:51+5:302019-04-18T06:04:51+5:30

राजस्थान में 21 अप्रैल से पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं होने जा रही हैं, इस बार उन क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है जहां भाजपा की राह आसान नहीं है

Where in Rajasthan, the tough challenge is going to go there! | राजस्थान में जहां तगड़ी चुनौती वहीं जा रहे मोदी!

राजस्थान में जहां तगड़ी चुनौती वहीं जा रहे मोदी!

राजस्थान में 21 अप्रैल से पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं होने जा रही हैं, इस बार उन क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है जहां भाजपा की राह आसान नहीं है. यह इसलिए भी जरूरी है कि राज्य में भाजपा के लिए 2014 दोहराना बड़ी चुनौती है और प्रभावी स्टार प्रचारक केवल पीएम मोदी ही हैं. 

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में भाजपा ने यहां की 25 में से 25 सीटों पर कब्जा जमाया था, किंतु अब प्रदेश की सियासी तस्वीर बदल चुकी है और बगैर किसी लहर के भाजपा को मिशन-25 पूरा करना है. राजस्थान में आम चुनाव के लिए पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान होना है. पीएम मोदी 21 और 22 अप्रैल को 4 सभाएं करने जा रहे हैं. पहली सभा 21 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में तो दूसरी सभा बाड़मेर में होगी.

जहां, पद्मावत फिल्म के कारण चित्तौड़गढ़ (मेवाड़) में जनता की नाराजगी भाजपा से रही है, तो बाड़मेर में भाजपा के प्रमुख नेता रहे जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. यहां भाजपा के वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम को टिकट नहीं दिया गया है, लिहाजा उनकी नाराजगी ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इन सभाओं के बाद 22 अप्रैल को पीएम मोदी जोधपुर में सभा करेंगे, जहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की जीत पर सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

इसी दिन शाम को उदयपुर में मोदी की सभा रखी गई है. इन सभाओं को लेकर तैयारियां जारी है, परंतु मौसम की मार के मद्देनजर भीड़ जुटाना आसान नहीं है. दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी की 3 मई को हिंडौन सिटी और जयपुर में, तो 4 मई को बीकानेर में सभाएं हैं.

Web Title: Where in Rajasthan, the tough challenge is going to go there!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे