नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बीजेपी ने किया सवाल
By रुस्तम राणा | Published: January 30, 2023 04:54 PM2023-01-30T16:54:59+5:302023-01-30T16:54:59+5:30
भारतीय जनता पार्टी ने यात्रा की समाप्ति कर तंज कसा है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे?

नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बीजेपी ने किया सवाल
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सोमवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो रहा है। बकौल कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वे इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मोहब्बत बांट रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने यात्रा की समाप्ति कर तंज कसा है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे?
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा है। जब ये यात्रा कश्मीर के नजदीक पहुंचती है तब यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं। उन्होंने पूछा, नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी?
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा, आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।
राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा।
— BJP (@BJP4India) January 30, 2023
जब ये यात्रा कश्मीर के नजदीक पहुंचती है तब यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं।
नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? pic.twitter.com/jCh9itH4hY
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर भारत जोड़ो की बात करती है तो ये बड़ी विडम्बना की बात है। इनकी एक ही नीति रही है- बांटे आंगन और गलियारे, बांटे मंदिर और गुरुद्वारे, गांव-गांव और खेत-खेत में तुमने जाति पाति की म्याद बांट दी और एक वोट के खातिर तुमने देश की बुनियाद बांट दी।