नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बीजेपी ने किया सवाल

By रुस्तम राणा | Published: January 30, 2023 04:54 PM2023-01-30T16:54:59+5:302023-01-30T16:54:59+5:30

भारतीय जनता पार्टी ने यात्रा की समाप्ति कर तंज कसा है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे? 

What kind of love campaign was Rahul Gandhi running on hate poisoned goods? BJP questioned about Bharat Jodo Yatra | नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बीजेपी ने किया सवाल

नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी? भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर बीजेपी ने किया सवाल

Highlightsबीजेपी ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा हैसुधांशु त्रिवेदी बोले- यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैंउन्होंने कहा- आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सोमवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो रहा है। बकौल कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वे इस यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मोहब्बत बांट रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने यात्रा की समाप्ति कर तंज कसा है। बीजेपी ने सवाल पूछा है कि राहुल गांधी नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे? 

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा है। जब ये यात्रा कश्मीर के नजदीक पहुंचती है तब यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं। उन्होंने पूछा, नफरती जहरबुझे सामानों को लेकर कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे राहुल गांधी?

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा, आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर भारत जोड़ो की बात करती है तो ये बड़ी विडम्बना की बात है। इनकी एक ही नीति रही है- बांटे आंगन और गलियारे, बांटे मंदिर और गुरुद्वारे, गांव-गांव और खेत-खेत में तुमने जाति पाति की म्याद बांट दी और एक वोट के खातिर तुमने  देश की बुनियाद बांट दी।

Web Title: What kind of love campaign was Rahul Gandhi running on hate poisoned goods? BJP questioned about Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे