ओवैसी के बोल, साध्वी प्रज्ञा सिंह से प्रधानमंत्री मोदी का क्या नाता है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 19, 2019 06:14 AM2019-04-19T06:14:31+5:302019-04-19T06:14:31+5:30

 लोस सेवा 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदोद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद पर भाजपा की दोगली नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भोपाल से मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह को टिकट दिया गया

What is the relation of Prime Minister Modi with Sadhvi Pragya Singh - Owaisi | ओवैसी के बोल, साध्वी प्रज्ञा सिंह से प्रधानमंत्री मोदी का क्या नाता है

ओवैसी के बोल, साध्वी प्रज्ञा सिंह से प्रधानमंत्री मोदी का क्या नाता है

 लोस सेवा 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदोद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद पर भाजपा की दोगली नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि भोपाल से मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह को टिकट दिया गया. क्या भाजपा को वहां और कोई उम्मीदवार नहीं मिला.

किराड़पुरा परिसर में लोकसभा उम्मीदवार इम्तियाज जलील के प्रचार के लिए आयोजित सभा में ओवैसी संबोधित कर रहे थे. आतंकवाद पर भाजपा की दोगली नीति पर उंगली उठाते हुए उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या करने वाला क्या ओवैसी का साला था, दिल्ली में सिखों का कत्लेआम करने वाले ओवैसी के कौन थे.

हम कहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, लेकिन मालेगांव में विस्फोटक जिस गाड़ी से बंधे थे, वह साध्वी प्रज्ञा सिंह की थी. इस विस्फोट में दस लोग मारे गए थे और एक सौ से अधिक घायल हुए थे. आखिरकार टिकट मिलने से यह साफ होना चाहिए कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर प्रधानमंत्री को क्यों पसंद आईं और उसका प्रधानमंत्री से क्या नाता है.

ओवैसी ने कहा कि अगर हम किसी बम विस्फोट के आरोपी के साथ फोटो भी खिंचवा लेते तो मीडिया दो दिन उसे सिर पर उठाए रखता. साध्वी कहती हैं कि चुनाव धर्मयुद्ध है और अगर यही बात ओवैसी कहता तो मीडिया बवाल मचा देता. 

Web Title: What is the relation of Prime Minister Modi with Sadhvi Pragya Singh - Owaisi