क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? ऐसे उठाएं लाभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2019 12:00 PM2019-07-13T12:00:14+5:302019-07-13T12:00:14+5:30

चुनाव से पहले किसानों के खाते में पहली किश्त के रूप में 2000 रुपये जमा कर दिए गए. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार के चुन कर आने के बाद इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया. पहले इसके तहत 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलने वाला था लेकिन अब 14 करोड़ इस योजना के दायरे में हैं.

what is PM Samman kisan nidhi yojna, how to be benefited from this scheme, kaise uthayen labh | क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? ऐसे उठाएं लाभ

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? ऐसे उठाएं लाभ

Highlightsपहले हर साल इस योजना पर 75,000 करोड़ खर्च होना था लेकिन अब 87 हजार करोड़ खर्च किया जायेगा.योजना की सबसे बड़ी कमी है कि इसमें भूमिहीन किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करने के प्रयास के तहत मोदी सरकार ने इस साल 24 फरवरी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी. सरकार ने जब इसे लांच किया था उस दौरान दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये देने की बात कही गई थी, लेकिन अब सभी भूमि मालिकों के लिए यह योजना उपलब्ध है.

चुनाव से पहले किसानों के खाते में पहली किश्त के रूप में 2000 रुपये जमा कर दिए गए. केंद्र में दोबारा मोदी सरकार के चुन कर आने के बाद इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया. पहले इसके तहत 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलने वाला था लेकिन अब 14 करोड़ इस योजना के दायरे में हैं. 

पहले हर साल इस योजना पर 75,000 करोड़ खर्च होना था लेकिन अब 87 हजार करोड़ खर्च किया जायेगा. सरकार ने इस योजना को सभी किसानों के लिए लागू कर दिया है. 

इस योजना की सबसे बड़ी कमी है कि इसमें भूमिहीन किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जबकि बड़े किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है. 

कैसे पायें लाभ 

किसानों को कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. प्रशासन उसका वेरीफिकेशन करेगा. रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर देना होगा. विस्तार से जानकारी के लिए अपने  लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं. 

किन्हें नहीं मिलेगा योजना का फायदा 

केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. 

English summary :
As part of efforts to double the income of farmers by 2022, the Modi government had started the PM Kisan samman Nidhi Yojna from February 24 this year. When the government launched it, it was said that Rs 6000 per annum for farmers having less than two hectare land was given, but now this scheme is available for all landowners.


Web Title: what is PM Samman kisan nidhi yojna, how to be benefited from this scheme, kaise uthayen labh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे