क्लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन आज से शुरू, 20 जोड़ी ट्रेनें 21 सितंबर से होंगी शुरू, जानिए इसके बारे में सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: September 19, 2020 10:36 AM2020-09-19T10:36:44+5:302020-09-19T10:36:44+5:30

भारतीय रेलवे 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों की शुरुआत 21 सितंबर से करने जा रहा है। इसके लिए रिजर्वेशन भी आज से शुरू हो गए हैं। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। ज्यादातर क्लोन ट्रेन बिहार से शुरू किए गए हैं।

What is Clone trains reservation date, fare, station details for 20 pairs special clone train | क्लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन आज से शुरू, 20 जोड़ी ट्रेनें 21 सितंबर से होंगी शुरू, जानिए इसके बारे में सबकुछ

20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें 21 सितंबर से होंगी शुरू (फाइल फोटो)

Highlights21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों की होगी शुरुआत, आज से रिजर्वेशनइन ट्रेनों में रिजर्वेशन 10 दिन पहले से किए जा सकेंगे, बिहार से कई क्लोन ट्रेनों की होगी शुरुआत

कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे 21 सितंबर से 20 जोड़ी 'क्लोन' ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए रिजर्वेशन भी शनिवार से शुरू हो गए हैं। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल, इन विशेष रूटों पर ट्रेन की संख्या बढ़ेगी। साथ ही लोगों के पास कंफर्म टिकट मिलने के भी मौके ज्यादा रहेंगे। 

रेलवे के अनुसार इन 20 जोड़ी ट्रेनों में से 19 का किराया हमसफर एक्सप्रेस की तरह होगा जबकि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली 'क्लोन' ट्रेन के लिए जनशताब्दी के बराबर का किराया लगेगा। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन 10 दिन पहले से किए जा सकेंगे। रेलवे इन ट्रेनों को उन रूट पर शुरू करने जा रहा है जहां यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है।

क्लोन ट्रेन क्या होती हैं? क्यों चला रहा है इसे रेलवे

क्लोन ट्रेन किसी भी पहले से चल रही ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन हैं। यह ट्रेन पहले से निर्झारित ओरिजनल ट्रेन के रूट पर ही चलती हैं। इन्हें किसी खास रूट पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाया जाता है। इससे यात्रियों को सुविधा होती है और आसानी से कंफर्म टिकट हासिल करने में वे कामयाब होते हैं। 

इन ट्रेनों का फायदा ये है कि इनके स्टॉपेज या हॉल्ट पहले की अपेक्षा कम होते हैं। ये ट्रेन 3rd AC कोच वाली होंगी और इसे ओरिजिनल ट्रेन के तय समय से पहले चलाया जाएगा. 

क्लोन ट्रेन: क्या होगा किराया, कहां के लिए चलेंगी ये ट्रेन

रेल मंत्रालय के अनुसार 19 जोड़ी ट्रेनों को हमसफर रैक्‍स का इस्‍तेमाल कर चलाया जाएगा। वहीं, 1 ट्रेन लखनऊ-दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन को जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तरह चलाया जाएगा। हमसफर रैक का किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार के लिए हैं। सहरसा समेत बिहार के 5 स्टेशनों से क्लोन ट्रेनें चलाई जानी है। ये ट्रेनें सहरसा के साथ पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन से चलेंगी। 

वहीं, 3 क्‍लोन ट्रेनें पंजाब के अमृतसर से शुरू होंगी। वाराणसी से शुरू होकर दिल्‍ली आने वाली क्‍लोन ट्रेन सिर्फ दो स्‍टेशनों लखनऊ और मुरादाबाद में रुकेंगी। इसके अलावा गुजरात और महाराष्‍ट्र समेत कुछ और राज्‍यों के बीच भी ये क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Web Title: What is Clone trains reservation date, fare, station details for 20 pairs special clone train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे