अमेरिका की तरह भारत के अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भी दिखा था ''चीनी जासूसी गुब्बारे'' जैसी वस्तु, सेना का आया बयान

By आजाद खान | Published: February 25, 2023 03:41 PM2023-02-25T15:41:32+5:302023-02-25T16:11:59+5:30

भारतीय सेना ने कहा है कि आगे चलकर ऐसी वस्तु फिर से दिखाई देती है तो इसकी सावधानीपूर्वक अध्ययन किया जाएगा। ऐसे में अगर यह जासूसी वस्तु पाई जाती है तो इसे नीचे लाने या मार गिराने की कोशिश की जाएगी।

what indian army says on china spy balloon like object seen in Andaman and Nicobar Islands sky | अमेरिका की तरह भारत के अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भी दिखा था ''चीनी जासूसी गुब्बारे'' जैसी वस्तु, सेना का आया बयान

फोटो सोर्स: WikiPedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Balloon_over_MYR.jpg)

Highlightsभारतीय सेना ने यह खुलासा किया है कि एक साल पहले भी कथित चीनी 'जासूसी गुब्बारे' जैसी वस्तु देखी गई थी। उस समय सेना के अधिकारियों द्वारा इसकी तस्वीरें ली गई थी। ऐसे में यह अभी भी साफ नहीं हुआ है कि यह वस्तु आखिर में क्या था।

नई दिल्ली: न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए बयान में भारतीय सेना ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से ऊपर आसमान में किसी गुब्बारे जैसे वस्तु देखने की बात कही है। हालांकि सेना ने कहा है वे ऐसे वस्तु फिलहाल नहीं बल्कि एक साल पहले देखी थी। ऐसे में सेना द्वारा देखी गई इस वस्तु को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह वस्तु कथित तौर पर हाल में अमेरिका में देखी गई चीन के जासूसी गुब्बारों से मिलता जुलता है। 

हालांकि सेना ने यह भी कहा है कि वे उस समय कोई कार्रवाई नहीं किए थे। लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में अगर ऐसे गुब्बारे फिर से दिखाई देते है तो इस बार कार्रवाई की जाएगी। 

कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर क्या कहा सेना ने 

रक्षा अधिकारियों ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा है कि काफी समय पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर गुब्बारे के आकार के सफेद वस्तु को देखा गया था। ऐसे में उस वस्तु के उच्च-रिज़ॉल्यूशन के फोटो भी भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा लिए गए थे। 

उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह वस्तु कहां से आया है, उसके म्यांमार या फिर चीन से आने की संभावना जताई जा सकती है। ऐसे में करीब तीन-चार दिन बाद वह वस्तु गायब हो गया था। इस पर और बोलते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ये शायद मौसम संबंधी गुब्बारा भी हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकिए ऐसे गुब्बारे के आकार के दिखने वाले वस्तु पाकिस्तान से भी भारत में आ जाते है। 

फिर दिखा तो उतारा या मार गिराया जाएगा कथित चीनी जासूसी गुब्बारे जैसी वस्तु

इस पर आगे बोलते हुए सेना के अधिकारियों ने कहा है कि पहले जब कथित चीनी जासूसी गुब्बारे जैसी वस्तु देखी गई थी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन अब आगे जाकर ऐसी वस्तु फिर से दिखाई देती है तो उसे पहले नीचे उतारने की कोशिश की जाएगी या नहीं तो उसे आसमान में ही मार गिराया जाएगा। 

गौरतलब है कि हाल में ही अमेरिकी सेना ने ऐसी ही दिखने वाले कई कथित चीनी जासूसी गुब्बारे जैसी वस्तु को आसमान में ही मार गिराया है और इसे लेकर अमेरिका और चीन के रिश्ते में भी दूरी आई है। ऐसे में इस दूरी के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपना प्रस्तावित चीन यात्रा को भी स्थगित कर दिया है। 

Web Title: what indian army says on china spy balloon like object seen in Andaman and Nicobar Islands sky

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे