डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा-बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे

By भाषा | Published: June 8, 2023 09:49 PM2023-06-08T21:49:45+5:302023-06-08T21:51:29+5:30

नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच चल रही है। नाबालिग के पिता ने कहा ,‘यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाये।’

WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh False complaint sexual harassment filed minor wrestler's father said he was angry injustice done to his daughter | डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा-बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे

बेटी की बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट का भी स्पष्टीकरण दिया।

Highlightsमेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारूं।बेटी की बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट का भी स्पष्टीकरण दिया। नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी थी।

नई दिल्लीः नाबालिग पहलवान के पिता ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे । इस खुलासे से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला कमजोर हो सकता है ।

पिछले छह महीने से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच चल रही है। नाबालिग के पिता ने कहा ,‘‘ यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाये ।’’

उनसे पूछा गया था कि अब वह अपनी बात से क्यों पलट रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ अब जब बातचीत शुरू हो गई है तो सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप ट्रायल) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है । मेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारूं।’’

उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट का भी स्पष्टीकरण दिया। इसकी शुरुआत लखनऊ में 2022 में एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप के ट्रायल से हुई जिसमें नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी थी।

उन्होंने रैफरी के फैसले के लिये बृजभूषण को दोषी ठहराया । उन्होंने कहा ,‘मैं बदले की भावना से भर गया था क्योंकि रेफरी के एक फैसले से मेरी बच्ची की एक साल की मेहनत बेकार हो गई थी । मैंने बदला लेने का फैसला किया ।’

Web Title: WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh False complaint sexual harassment filed minor wrestler's father said he was angry injustice done to his daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे