प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी पश्चिम मध्य रेल: सिंह

By भाषा | Published: April 9, 2021 09:55 PM2021-04-09T21:55:58+5:302021-04-09T21:55:58+5:30

West Central Railway to impose a fine of Rs 100 on those who do not wear masks on the platform: Singh | प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी पश्चिम मध्य रेल: सिंह

प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी पश्चिम मध्य रेल: सिंह

जबलपुर (मप्र), नौ अप्रैल कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मकसद से पश्चिम मध्य रेल अपने जोन के सभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाएगी।

यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''हमारे जोन के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर मास्क नहीं पहनने वालों से 100 रूपये का जुर्माना लिया जाएगा।''

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पहले से ही इस तरह की कार्रवाई ट्रेनों में सवार यात्रियों पर की जा रही है।’’

पश्चिम मध्य रेल का मुख्यालय जबलपुर में है और इसके अंतर्गत तीन रेल मंडल आते हैं, जिनमें जबलपुर, भोपाल और कोटा (राजस्थान) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Central Railway to impose a fine of Rs 100 on those who do not wear masks on the platform: Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे