पश्चिम बंगाल: हिंसा पर मचे घमासान के बीच राज्यपाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बीजेपी ने किया स्वागत

By भाषा | Published: June 12, 2019 07:36 PM2019-06-12T19:36:26+5:302019-06-12T19:36:26+5:30

इस पहल का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को यह पहल करनी चाहिए थी।

West Bengal violence: Governor calls all-party meeting, BJP welcomes step | पश्चिम बंगाल: हिंसा पर मचे घमासान के बीच राज्यपाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बीजेपी ने किया स्वागत

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी। (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी ने राज्य में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के मद्देनजर बृहस्पतिवार को प्रमुख राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलायी है।

राज भवन के सूत्रों ने बताया कि त्रिपाठी ने बंगाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को एक पत्र भेजकर उनसे राजभवन में शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।

इस पहल का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को यह पहल करनी चाहिए थी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं। हमें त्रिपाठी का पत्र मिला। हम कल की बैठक में शामिल होंगे।’’

बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि उसे अभी कोई पत्र नहीं मिला है। एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा, ‘‘एक बार जब हमें पत्र मिल जाएगा तो हम इस पर फैसला लेंगे।’’

Web Title: West Bengal violence: Governor calls all-party meeting, BJP welcomes step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे