पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसाः बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज, सीबीआई ने अब तक 45 मामले दर्ज किए

By भाषा | Published: November 15, 2021 09:10 PM2021-11-15T21:10:13+5:302021-11-15T21:12:53+5:30

West Bengal Violence: पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के संबंध में मामला दर्ज किया और उसकी जांच 25 अगस्त को सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली।

West Bengal Violence after elections Case registered attempt rape CBI registered 45 cases  | पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसाः बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज, सीबीआई ने अब तक 45 मामले दर्ज किए

सीबीआई ने उसी विषय में मामला दर्ज किया है।

Highlightsबलात्कार की कोशिश की तथा अन्य ने उसकी दोस्त के साथ बलात्कार किया।उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को आदेश दिया था।सीबीआई ने अब तक 45 मामले दर्ज किये हैं। 

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा की कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति के विरुद्ध बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया।

सीबीआई प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि मई में नबरग्राम क्षेत्र में पुलिस से बलात्कार के प्रयास की शिकायत की गयी थी लेकिन यह आरोप लगा कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। सीबीआई ने उसी विषय में मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जब वह और उसकी एक दोस्त मुर्शिदाबाद जिले में कांडी से लौट रही थीं तब कुछ लोगों ने उन दोनों को घेर लिया था। महिला के अनुसार एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की तथा अन्य ने उसकी दोस्त के साथ बलात्कार किया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के संबंध में मामला दर्ज किया और उसकी जांच 25 अगस्त को सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली। उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को आदेश दिया था कि हिंसा के दौरान हुई कथित हत्या एवं बलात्कार के मामलों की सीबीआई द्वारा जांच की जाए। राज्य में मार्च एवं अप्रैल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद हिंसा हुई थी। एजेंसी ने अब तक 45 मामले दर्ज किये हैं। 

Web Title: West Bengal Violence after elections Case registered attempt rape CBI registered 45 cases 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे