पश्चिम बंगालः अमित शाह पहुंचे बांकुरा, कहा-ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका, बीजेपी की सरकार बनेगी

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 5, 2020 01:29 PM2020-11-05T13:29:26+5:302020-11-05T13:33:54+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।

West Bengal Union Home Minister Amit Shah tribute freedom fighter Birsa Munda Bankura attack cm mamata | पश्चिम बंगालः अमित शाह पहुंचे बांकुरा, कहा-ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका, बीजेपी की सरकार बनेगी

हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है। (photo-ani)

Highlights शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया।आने वाले दिनों में यहां BJP की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है।कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं।

बांकुराः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल पहुंच गए हैं। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे की शुरुआत की।

शाह ने ममता सरकार पर हमला बोला। बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार का दमन चक्र BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है। मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है। आने वाले दिनों में यहां BJP की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। राज्य के दौरे पर आए शाह ने मुख्यमंत्री पर केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के रास्ते में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया।

क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं। हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। हम पश्चिम बंगाल में अगली सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएंगे।’’ शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों और हत्याओं को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की। 

Web Title: West Bengal Union Home Minister Amit Shah tribute freedom fighter Birsa Munda Bankura attack cm mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे