पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 67 लोग घायल, केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: July 16, 2018 11:15 PM2018-07-16T23:15:08+5:302018-07-16T23:15:08+5:30

केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिदनापुर रैली में एक पंडाल गिरने की घटना पर आज पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी। इस घटना में कम से कम 67 व्यक्ति घायल हो गए। 

West Bengal: tent fall down in PM Modi rally 67 people injured, Center reports Mamta's government | पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 67 लोग घायल, केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 67 लोग घायल, केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 जुलाई। केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिदनापुर रैली में एक पंडाल गिरने की घटना पर आज पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी। इस घटना में कम से कम 67 व्यक्ति घायल हो गए। पंडाल रैली स्थल के मुख्यद्वार के बगल में लोगों को बारिश से बचाव के लिए बनाया गया था। पंडाल उस समय गिरा जब मोदी अपना भाषण दे रहे थे। 

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ केंद्र ने मिदनापुर में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है जिसमें कई लोग घायल हो गए। ’’ 

अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पंडाल गिरते देखा और उन्होंने तत्काल अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को लोगों को देखने और घायलों की सहायता करने का निर्देश दिया। 



पश्चिम मिदनापुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्राचार्य पी कुंदू ने कहा कि घटना के बाद 13 महिलाओं सहित 67 लोगों को भर्ती कराया गया है लेकिन उनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। मोदी बाद में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार रैली में घायल हुए लोगों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायेगी।

ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मिदनापुर रैली में आज घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। सरकार उनके उपचार के लिए हर संभव मदद मुहैया करा रही है।’’

Web Title: West Bengal: tent fall down in PM Modi rally 67 people injured, Center reports Mamta's government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे