West Bengal: अलग राज्य की मांग को लेकर कूचबिहार में रेल रोको आंदोलन, दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2024 03:58 PM2024-12-11T15:58:18+5:302024-12-11T15:58:34+5:30

West Bengal: एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार संभाग के जोराई रेलवे स्टेशन पर ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने सुबह 6.45 बजे आंदोलन शुरू किया

West Bengal Rail roko movement withdrawn after five hours operation of two trains cancelled | West Bengal: अलग राज्य की मांग को लेकर कूचबिहार में रेल रोको आंदोलन, दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द

West Bengal: अलग राज्य की मांग को लेकर कूचबिहार में रेल रोको आंदोलन, दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द

West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अलग राज्य की मांग को लेकर जोराई रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने रेल रोको आंदोलन किया जिसकी वजह से बुधवार को दो रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया और कई रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार संभाग के जोराई रेलवे स्टेशन पर ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) ने सुबह 6.45 बजे आंदोलन शुरू किया और पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे इसे वापस ले लिया गया। आंदोलन वापस लेने के बाद सामान्य रेल यातायात बहाल हो सका।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे ‘ग्रेटर कूचबिहार’ के निर्माण के लिए दबाव बनाने के वास्ते ‘‘अनिश्चितकालीन’’ रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। एनएफआर के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी स्टेशन पर एकत्र हुए और पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ आंदोलन वापस लिए जाने के बाद रेल पटरियों की जांच की गई और उसे रेलगाड़ी परिचालन के लिए ठीक पाया गया। उस खंड पर रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन प्रारंभ हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रेल रोको आंदोलन के कारण 22227/22228 न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और 15704/15703 बोंगाईगांव-न्यू जलपाईगुड़ी-बोंगाईगांव एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द कर दिया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि आठ रेलगाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है।

Web Title: West Bengal Rail roko movement withdrawn after five hours operation of two trains cancelled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे