पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसाः सीबीआई ने पूर्वी मेदिनीपुर में 11 लोगों को गिरफ्तार किया

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 9, 2021 07:50 PM2021-10-09T19:50:50+5:302021-10-09T19:51:56+5:30

West Bengal post-poll violence:सितंबर में सीबीआई ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा में कई आपराधिक अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया था।

West Bengal post-poll violence CBI arrests 11 people in East Medinipur | पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसाः सीबीआई ने पूर्वी मेदिनीपुर में 11 लोगों को गिरफ्तार किया

शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है। (file photo)

Highlightsसीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने 6 सितंबर को हावड़ा जिले का दौरा किया था। तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया है। 14 जून को पलाश मंडल की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों की जांच के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है।

सितंबर में सीबीआई ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा में कई आपराधिक अपराधों में कथित संलिप्तता के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया था। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने 6 सितंबर को हावड़ा जिले का दौरा किया और उन सभी छह को डोमजूर इलाके से हिरासत में लिया।

सीबीआई ने हिंसा से जुड़े एक अलग मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया है। सीबीआई ने हत्या के एक अलग मामले में एसके मिजानूर, एसके फतेनूर उर्फ फते और एसके इमदादुल इस्लाम के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

हल्दिया अदालत में दायर अपने आरोप पत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता के परिजन पर हमला किया गया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जोशी ने कहा, ‘‘पीड़ित को पहले नंदीग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में कोलकाता के पीजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।’’

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक नाबालिग समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र शर्मा और एक नाबालिग को नदिया जिले में 14 जून को पलाश मंडल की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।

एजेंसी ने मंडल के घर में बंदूक, खंजर, ट्यूबवेल पाइप और लोहे की रॉड से कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में 10 आरोपियों और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘उन्होंने शिकायतकर्ता के घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और उसके पति को बाहर खींच लिया।

एक आरोपी ने शिकायतकर्ता के पति के सिर पर कथित तौर पर गोली मार दी, जिसके बाद वह गिर गया। पीड़ित को शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ सीबीआई ने शर्मा समेत 15 आरोपियों के खिलाफ 10 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने एक आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और दूसरे (नाबालिग) को रिमांड होम भेज दिया। विस्तृत जांच जारी है।’’ 

 

 

Web Title: West Bengal post-poll violence CBI arrests 11 people in East Medinipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे