नंदीग्राम की हार पर ममता बनर्जीं ने कहा- नतीजा अभी मंजूर लेकिन जानती हूं फर्जीवाड़ा हुआ है, जाऊंगी कोर्ट
By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 07:17 PM2021-05-02T19:17:45+5:302021-05-02T19:53:40+5:30
West Bengal Assembly Election: नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने नतीजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी पर फिलहाल ये नतीजे वे स्वीकार कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल में इस बार फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, ये साफ हो गया है लकिन नंदीग्राम के नतीजों पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। ममता बनर्जी ने कोर्ट जाने की धमकी दी है।
ममता बनर्जी को दरअसल नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ 1736 वोट से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी की 1200 मतों से जीत की खबरें आईं थीं। बाद में फिर 1600 और फिर करीब 1900 वोटों से हार की बात सामने आईं।
हालांकि, प्राप्त वोटों की आधिकारिक घोषणा शाम 7.30 बजे के बाद की गई। ममता ने इस नतीजे पर कहा, 'मैं फैसला स्वीकार करती हूं लेकिन मैं कोर्ट जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी मिली है कि नतीजों की घोषणा के बाद कुछ छेड़छाड़ इसके साथ की गई है और मैं उन लोगों का खुलासा कर के रहूंगी।'
I accept the verdict. But I will move the Court because I have information that after the declaration of results there were some manipulations done and I will reveal those: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/JM88edOgAa
— ANI (@ANI) May 2, 2021
ममता के बयान से कुछ मिनट पहले टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट कर दावा किया गया था कि गिनती जारा है। तृणमूल की ओर से ट्वीट किया गया, 'नंदीग्राम में अभी गिनती का काम पूरा नहीं हुआ है, कृपया कोई भी अनुमान नहीं लगाए।'
The counting process for Nandigram has not been completed. Please do not speculate.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 2, 2021
तृणमूल की ओर से ये ट्वीट शाम 6.35 बजे किया गया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी का दावा का कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार गई हैं। इस सीट पर ममता का मुकाबला अपने ही पूर्व बड़े सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है।
शुभेंदु अधिकारी चुनाव से पहले बीजेपी से जुड़ गए थे और इसलिए नंदीग्राम पर सभी की नजरें हैं। शुरुआती रुझान में ममता बनर्जी करीब 4 हजार वोटों से एक समय पीछे चल रही थीं। बाद में उनके बढ़त की और फिर जीत की बात सामने आई थी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए जारी मतगणना में चुनाव आयोग के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 192 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। साथ ही 21 सीटों पर जीत भी मिल चुकी है। वहीं भाजपा 75 सीटों पर आगे है और तीन सीटों पर अभी तक उसे जीत मिली है।