नंदीग्राम की हार पर ममता बनर्जीं ने कहा- नतीजा अभी मंजूर लेकिन जानती हूं फर्जीवाड़ा हुआ है, जाऊंगी कोर्ट

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 07:17 PM2021-05-02T19:17:45+5:302021-05-02T19:53:40+5:30

West Bengal Assembly Election: नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने नतीजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगी पर फिलहाल ये नतीजे वे स्वीकार कर रही हैं।

West Bengal Nandigram seat Mamata Banerjee Says accept verditc but will move to court | नंदीग्राम की हार पर ममता बनर्जीं ने कहा- नतीजा अभी मंजूर लेकिन जानती हूं फर्जीवाड़ा हुआ है, जाऊंगी कोर्ट

नंदीग्राम पर ममता बनर्जी ने कहा- नतीजों के साथ हुई छेड़छाड़ (फोटो-एएनआई)

Highlightsममता बनर्जी ने नंदीग्राम के नतीजे के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी हैनंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुख्य मुकाबला थानंदीग्राम से पहले ममता के जीत की बात सामने आई थी, हालाकि बाद में बताया गया कि शुभेंदु अधिकारी विजयी रहे हैं

पश्चिम बंगाल में इस बार फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, ये साफ हो गया है लकिन नंदीग्राम के नतीजों पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। ममता बनर्जी ने कोर्ट जाने की धमकी दी है।

ममता बनर्जी को दरअसल नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ 1736 वोट से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी की 1200 मतों से जीत की खबरें आईं थीं। बाद में फिर 1600 और फिर करीब 1900 वोटों से हार की बात सामने आईं।

हालांकि, प्राप्त वोटों की आधिकारिक घोषणा शाम 7.30 बजे के बाद की गई। ममता ने इस नतीजे पर कहा, 'मैं फैसला स्वीकार करती हूं लेकिन मैं कोर्ट जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी मिली है कि नतीजों की घोषणा के बाद कुछ छेड़छाड़ इसके साथ की गई है और मैं उन लोगों का खुलासा कर के रहूंगी।'


ममता के बयान से कुछ मिनट पहले टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट कर दावा किया गया था कि गिनती जारा है। तृणमूल की ओर से ट्वीट किया गया, 'नंदीग्राम में अभी गिनती का काम पूरा नहीं हुआ है, कृपया कोई भी अनुमान नहीं लगाए।' 

तृणमूल की ओर से ये ट्वीट शाम 6.35 बजे किया गया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी का दावा का कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार गई हैं। इस सीट पर ममता का मुकाबला अपने ही पूर्व बड़े सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है।

शुभेंदु अधिकारी चुनाव से पहले बीजेपी से जुड़ गए थे और इसलिए नंदीग्राम पर सभी की नजरें हैं। शुरुआती रुझान में ममता बनर्जी करीब 4 हजार वोटों से एक समय पीछे चल रही थीं। बाद में उनके बढ़त की और फिर जीत की बात सामने आई थी। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए जारी मतगणना में चुनाव आयोग के अनुसार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस 192 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। साथ ही 21 सीटों पर जीत भी मिल चुकी है। वहीं भाजपा 75 सीटों पर आगे है और तीन सीटों पर अभी तक उसे जीत मिली है।

Web Title: West Bengal Nandigram seat Mamata Banerjee Says accept verditc but will move to court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे