पश्चिम बंगालः मन्नान मुल्ला का आरोप- ट्रेन में 'जय श्री राम' बुलवाने के लिए जमकर पीटा, फिर धक्का मारकर उतारा

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2019 11:31 AM2019-06-26T11:31:12+5:302019-06-26T11:31:12+5:30

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मन्नान मुल्ला को कथित तौर पर 19 जून को 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए और उसके बाद उसे ट्रेन से धक्का मारकर उतार दिया गया।

west bengal: Mannan Mullah was allegedly pushed off a train for not chanting Jai Shri Ram on June 19 in South 24 Parganas | पश्चिम बंगालः मन्नान मुल्ला का आरोप- ट्रेन में 'जय श्री राम' बुलवाने के लिए जमकर पीटा, फिर धक्का मारकर उतारा

Photo: ANI

पश्चिम बंगाल में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उससे ट्रेन में जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाने की कोशिश की गई है। इस दौरान उसने जय श्री राम बोलने की कोशिश भी की क्योंकि वह लोग मार रहे थे। वहीं, कहा यह भी गया है कि युवक को ट्रेन से धक्का मारकर नीचे उतार दिया गया। मामला 19 जून का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मन्नान मुल्ला को कथित तौर पर 19 जून को 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए और उसके बाद उसे ट्रेन से धक्का मारकर उतार दिया गया। पीड़ित युवक का कहना है कि वह कैनिंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। इसी दौरान कई लोगों का एक समूह ट्रेन में चढ़ा और हमसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा।

पीड़ित युवक का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। हालांकि हमने जय श्री राम बोलने की कोशिश की, लेकिन बोल नहीं पाया क्योंकि वे लोग मुझे मार रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया।



आपको बता दें अभी हाल ही झारखंड में भी जय श्री राम बुलवाने को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीटते-पीटते मौत के घाट उतार दिया गया। झारखंड में मॉब लिचिंग की घटना जमशेदपुर के निकट धतकीडीह में भीड़ में हुई थी। यहां 24 वर्षीय तबरेज अंसारी को पीटत-पीटते बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। मृत युवक की पत्नी शाइस्ता परवीन का आरोप था कि 17 जून की रात उसका शौहर तबरेज अंसारी  जमशेदपुर से गांव वापस लौट रहे थे, तभी धातकीडीह गांव में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया था। चोरी का आरोप लगाकर रातभर उन्हें बिजली के पोल से बांध कर रखा था। उससे जमकर मारा गया और जय श्री राम व जय हनुमान बोलने के लिए कहा था। नहीं बोलने पर बुरी तरह पीटा। सुबह होने पर उन्हें सरायकेला थाने की पुलिस को सौंप दिया था।

Web Title: west bengal: Mannan Mullah was allegedly pushed off a train for not chanting Jai Shri Ram on June 19 in South 24 Parganas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे