ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की, पीएम मोदी पर साधा निशाना

By विनीत कुमार | Published: May 6, 2021 05:26 PM2021-05-06T17:26:26+5:302021-05-06T21:48:58+5:30

ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के बाद बंगाल में राजनीति हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही ममता ने कहा कि बंगाल आने वाले किसी केंद्रीय मंत्री के लिए कोविड टेस्ट जरूरी होगा।

West Bengal Mamata Banerjee announces Rs 2 lakh for victims of Bengal violence | ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की, पीएम मोदी पर साधा निशाना

बंगाल हिंसा के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ममता बनर्जी ने किया ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने कहा- किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों, सभी पीड़ितों के परिवार को मिलेगा मुआवजाममता बनर्जी का दावा- कुछ मंत्री दंगा भड़काने के लिए बंगाल आ रहे हैंबंगाल आने वाले सभी लोगों, भले ही वो कोई मंत्री ही क्यों न हो, कोविड टेस्ट जरूरी होगा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने 2 मई से राज्य में हुई राजनीतिक हिंसा में मारे गए लोगों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा, 'सभी पीड़ितों को..भले ही वे किसी भी राजनीतिक रंग से जुड़े हैं, उन्हें 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा।' इसके साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र पर जमकर निशाना भी साधा।

दरअसल, बीजेपी का दावा है कि 2 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद से उसके कम से कम 14 कार्यकर्ता मारे गए हैं। ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं देख रहीं कि जब सभी राजनीतिक कार्य बंद हैं, केंद्र के कुछ मंत्री यहां दंगे भड़काने के लिए आ रहे हैं। चुनाव के बाद अक्सर कुछ घटनाएं होती हैं और इसलिए मैंने कोई जश्न नहीं मनाने की घोषणा की थी।'

ममता यहीं नहीं रूकीं और कहा, 'अभी मेरे सत्ता में आए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं चिट्ठियां और केंद्र की टीमें भेजी जाने लगी हैं। बीजेपी नेता उस समय नहीं आते जब लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलती। वे उस समय अपनी टीम नहीं भेजते जब हाथरस में घटना होती है लेकिन वे यहां बंगाल में अपनी टीम भेज रहे हैं।'

कोई भी बंगाल आए, RT-PCR टेस्ट जरूरी

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि बंगाल में आने वाले हर किसी को अपना कोविड  RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी होगा। ममता ने कहा कि भले ही कोई केंद्रीय मंत्री ही स्पेशल फ्लाइट से क्यों न आएं, टेस्ट जरूरी होगा।

ममता ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। ममता ने कहा, मुझे अभी तक जवाब (मुफ्त टीकाकरण पर पीएम मोदी से) नहीं मिला है। वे 30 हजार करो़ड़ वैक्सीन के लिए जारी क्यों नहीं कर रहे हैं, जब नया संसद भवन और मूर्तियां 20 हजार करोड़ की बनाई जा रही हैं।

बता दें कि गुरुवार को ही विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन की कार पर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में हमले की भी खबरे आई हैं। इसे लेकर भी बीजेपी आक्रामक मूड में है। मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में हमला हुआ। 

वह भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद कथित रूप से हिंसा के सिलसिले में इलाके का दौरा कर रहे थे। मुरलीधरन ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ है। 

Web Title: West Bengal Mamata Banerjee announces Rs 2 lakh for victims of Bengal violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे