कोलकाता: इमारत में आग से दमकलकर्मियों समेत 9 की मौत, ममता बनर्जी आधी रात मौके पर पहुंचीं, पीएम मोदी ने भी की मदद की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: March 9, 2021 08:16 AM2021-03-09T08:16:04+5:302021-03-09T10:02:55+5:30

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें रेलवे के भी कार्यालय हैं। घटना में 9 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में चार दमकलकर्मी भी शामिल हैं।

West bengal Kolkata fire 9 people dies, PM Modi and Mamata Banerjee announces ex gratia | कोलकाता: इमारत में आग से दमकलकर्मियों समेत 9 की मौत, ममता बनर्जी आधी रात मौके पर पहुंचीं, पीएम मोदी ने भी की मदद की घोषणा

कोलकाता: इमारत में आग से दमकलकर्मियों समेत 9 की मौत, ममता बनर्जी आधी रात मौके पर पहुंचीं, पीएम मोदी ने भी की मदद की घोषणा

Highlightsकोलकाता के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी थी आगइस घटना में मरने वालों में 4 दमकलकर्मी समेत, दो रेलवे कर्मी और एक पुलिस एएसआई भी शामिल हैंममता बनर्जी ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की मदद की घोषणा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड पर एक बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल पर भीषण आग से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। मरने वालों में 4 दमकलकर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा दो रेलवे कर्मी और एक पुलिस एएसआई भी शामिल हैं। 

बहरहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात में यहां पहुंची। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार इस घटना के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी। 

मिली जानकारी के अनुसार आग सोमवार शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी। इमारत के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंकत्री कार्यालय की ओर से घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से मृतकों के परिवार को बतौर मदद 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

पीएम नरेंद्र ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'कोलकाता में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के बारे में सुनकर दुखी हूं। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं।' 

वहीं, घटना पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि जांच के उच्चस्तरीय आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी

Web Title: West bengal Kolkata fire 9 people dies, PM Modi and Mamata Banerjee announces ex gratia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे