पिता के शव के साथ तीन महीने से रह रहा था शख्स, पुलिस ने ली घर की तलाशी तो सामने आया सच

By विनीत कुमार | Published: November 23, 2021 08:37 AM2021-11-23T08:37:13+5:302021-11-23T08:37:13+5:30

कोलकाता में एक शख्स अपने पिता की लाश के साथ रहता हुआ पाया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में तलाशी ली। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।

West Bengal Kolkalata man found living with father corpse for three months | पिता के शव के साथ तीन महीने से रह रहा था शख्स, पुलिस ने ली घर की तलाशी तो सामने आया सच

पिता के शव के साथ तीन महीने से रह रहा था शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिता की लाश के साथ तीन महीने से रह रहा था शख्स, कोलकाता का मामला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, बेटे के अनुसार तीन महीने पहले हुई थी पिता की मौत।घर में मृतक की पत्नी भी मिली, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 40 साल का एक शख्स पिछले करीब तीन महीने से अपने घर पर पिता के शव के साथ रह रहा था। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। 

70 साल थी पिता की उम्र

पुलिस ने बताया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि 70 साल के पिता की मौत क्या प्राकृतिक थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने मृतक की पहचान संग्राम डे के तौर पर की है। वहीं उनके बेटे कौशिक डे हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि कौशिक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राशिद खान ने बताया, 'मौत के कारण के बारे में जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मिल सकेगी।'

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में काम करते थे संग्राम

पुलिस के मुताबिक संग्राम डे मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में कार्यरत थे। पुलिस ने कोलकाता में केपी रॉय लेन स्थित उनके आवास से उनका शव (कंकाल) बरामद किया।

पुलिस ने बताया, 'पूछताछ के दौरान डे के बेटे कौशिक ने खुलासा किया कि उनके पिता की मृत्यु लगभग तीन महीने पहले हुई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक समय की पुष्टि की जा सकती है।'

पुलिस ने मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस के अनुसार, 'डे के कई दिनों से नहीं दिखने संबंधी एक गुप्त सूचना के बाद हमने सोमवार को घर के परिसर की जांच की। पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उनकी बीमार पत्नी अरुणा डे (65) भी घर पर मौजूद थीं। आगे की जांच जारी है।'

इस घटना ने कोलकाता के ही रॉबिन्सन स्ट्रीट में इसी तरह के एक मामले की यादें ताजा कर दी हैं। उस समय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पार्थ डे अपनी बहन के साथ उनके पालतू कुत्तों के कंकाल के साथ रहता हुआ पाया गया था।

Web Title: West Bengal Kolkalata man found living with father corpse for three months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे