पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा-दुर्गा पूजा महोत्सव में अपमानित महसूस किया

By स्वाति सिंह | Published: October 15, 2019 02:27 PM2019-10-15T14:27:17+5:302019-10-15T14:38:49+5:30

राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद रह चुके जगदीप धनखड़ ने सितंबर महीने में पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। धनखड़, उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील भी रहे हैं। 

West Bengal Governor Jagdeep Dhankar said - felt humiliated at Durga Puja Festival | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा-दुर्गा पूजा महोत्सव में अपमानित महसूस किया

धनखड़ ने कहा मैं प्रथम सेवक के लिए सरकार द्वारा इस हतोत्साहित दृष्टिकोण की सराहना करता हूं।

Highlightsजगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने दुर्गा पूजा महोत्सव में काफी अपमानित महसूस किया। उन्होंने यह बात 11 अक्टूबर को एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दरकिनार किए जाने की खबरों पर कहा। 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दुर्गा पूजा महोत्सव में काफी अपमानित महसूस किया। उन्होंने यह बात 11 अक्टूबर को एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दरकिनार किए जाने की खबरों पर कहा। 

धनखड़ ने कहा मैं प्रथम सेवक के लिए सरकार द्वारा इस हतोत्साहित दृष्टिकोण की सराहना करता हूं।मुझे यकीन है कि वे आत्मा की खोज और संशोधन करेंगे।हम सब 1 राज्य का हिस्सा हैं। मैं बहुत आहत और परेशान हूं।' इसके साथ ही जगदीप धनखड़ ने कहा 'यहां मेरा टेस्ट खराब उन लोगों ने बनाया।यह अपमान मेरे लिए नहीं था बल्कि यह पश्चिम बंगाल की संस्कृति के लिए अपमान था। यह राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का अपमान था।'

 

बता दें कि राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद रह चुके जगदीप धनखड़ ने सितंबर महीने में पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। धनखड़, उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील भी रहे हैं। 

Web Title: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar said - felt humiliated at Durga Puja Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे