पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला सहायता केंद्रों के जरिए एक करोड़ सेवाएं मुहैया कराईं

By भाषा | Published: November 25, 2021 07:17 PM2021-11-25T19:17:49+5:302021-11-25T19:17:49+5:30

West Bengal government provided one crore services through Bangla help centers | पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला सहायता केंद्रों के जरिए एक करोड़ सेवाएं मुहैया कराईं

पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला सहायता केंद्रों के जरिए एक करोड़ सेवाएं मुहैया कराईं

कोलकाता, 24 नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने बांग्ला सहायता केंद्रों के जरिए एक करोड़ सेवाएं मुहैया कराई हैं।

बांग्ला सहायता केंद्र (बीएसके) सामान्य सेवा केंद्र हैं जो लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाते हैं।

बनर्जी ने ट्वीट किया, ''यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बांग्ला सहायता केंद्रों ने बंगाल के लोगों को 1 करोड़ सेवाएं प्रदान करने का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। जमीनी स्तर पर लोगों को मुफ्त में सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य भर में 3,561 बीएसके स्थापित किए गए थे। इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए सभी को बधाई। ''

बांग्ला सेवा केंद्र (बीएसके) जिलाधिकारियों, उप-मंडल अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यालयों में स्थित हैं।

फिलहाल बीएसके के माध्यम से राज्य सरकार के 38 विभागों की 267 सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government provided one crore services through Bangla help centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे