West Bengal ki khabar: ममता सरकार ने राज्य के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 19, 2020 06:15 PM2020-03-19T18:15:57+5:302020-03-19T18:24:32+5:30

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ऐलान किया था कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिये 200 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी।

West Bengal Government has announced to provide Rs 5 lakh insurance each to 10 lakh government medical staff | West Bengal ki khabar: ममता सरकार ने राज्य के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रखने का भी निर्देश दिया है।

Highlightsराज्य भर के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है।सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 15 अप्रैल करने की भी घोषणा की।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य भर के सरकारी कर्मचारी को तोहफा दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 अप्रैल तक राज्य के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ऐलान किया था कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिये 200 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 15 अप्रैल करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रखने का भी निर्देश दिया है। ममता ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालात की समीक्षा के बाद कहा, ''बंगाल में लगभग 3.24 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है और उनमें से 5,590 लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है।

राज्य में अबतक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐहतियाती तौर पर सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी है। राज्य सरकार ने रविवार को शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। बनर्जी ने कहा, ''हम इस संकट से निपटने के लिये 200 करोड़ रुपये का कोष बना रहे हैं।''

Web Title: West Bengal Government has announced to provide Rs 5 lakh insurance each to 10 lakh government medical staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे