पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में 'सुरक्षा गृह' बनाए

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:27 PM2021-05-18T16:27:46+5:302021-05-18T16:27:46+5:30

West Bengal government built 'security houses' in schools to keep Kovid-19 patients isolated | पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में 'सुरक्षा गृह' बनाए

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 रोगियों को पृथक रहने के लिये स्कूलों में 'सुरक्षा गृह' बनाए

कोलकाता, 18 मई पश्चिम बंगाल सरकार ने उन जिलों में स्कूलों में कोविड-19 रोगियों के लिये ''सुरक्षा गृह'' तैयार किये हैं, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विभाग ने विभिन्न जिला प्रशासनों से सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को सुरक्षा गृहों में तब्दील करने का निर्देश दिया था, जिनमें पर्याप्त संख्या में बिस्तर, आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

राज्य सरकार ने अस्पतालों में बिस्तर खाली कराने के मकसद से कोविड-19 रोगियों विशेषकर बिना लक्षण वाले मरीजों को पृथक करने के ये सुरक्षा गृह तैयार किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government built 'security houses' in schools to keep Kovid-19 patients isolated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे