ममता सरकार मुस्लिम छात्रों के लिए सरकारी स्कूलों में अलग से बनवाएगी डाइनिंग हॉल, BJP ने जताई आपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2019 01:17 PM2019-06-28T13:17:21+5:302019-06-28T13:17:21+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार ने उन सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम मांगे हैं जहां 70 फीसदी से अधिक मुस्लिम छात्र हैं।

West Bengal Government a proposal for minority students the construction of dining hall for mid-day meal in schools | ममता सरकार मुस्लिम छात्रों के लिए सरकारी स्कूलों में अलग से बनवाएगी डाइनिंग हॉल, BJP ने जताई आपत्ति

ममता सरकार मुस्लिम छात्रों के लिए सरकारी स्कूलों में अलग से बनवाएगी डाइनिंग हॉल, BJP ने जताई आपत्ति

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने सरकारी स्कूलों में मुस्लिम छात्रों के लिए अलग से डाइनिंग हॉल बनवाने का आदेश दिया है। यह आदेश उन मुस्लिम बहुल सरकारी स्कूलों में लागू होगा। वहीं, इस आदेश को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। 

वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम मांगे हैं जहां 70 फीसदी से अधिक मुस्लिम छात्र हैं। इसकी वजह से सरकारी स्‍कूलों में अल्‍पसंख्‍यक बच्‍चों के लिए अलग से मिड-डे मील डायनिंग हॉल बनाया जाएगा।  



 

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया, 'धर्म के आधार पर छात्रों के साथ यह भेदभाव क्‍यों किया जा रहा है? इस अलगाव के पीछे कोई दुर्भावना तो नहीं है? एक और साजिश?' 

Web Title: West Bengal Government a proposal for minority students the construction of dining hall for mid-day meal in schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे