कूच बिहार में CISF जवानों ने फायरिंग क्यों की और कैसे गई चार लोगों की जान? जानिए चुनाव आयोग ने इस पर क्या कहा

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2021 08:57 PM2021-04-10T20:57:44+5:302021-04-10T21:04:10+5:30

West Bengal Election: चुनाव आयोग ने कूच बिहार की घटना पर कहा है कि गलतफहमी के कारण भीड़ ने सीआईएसएफ और चुनाव अधिकारियों पर हमला बोला था। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी।

West Bengal election EC says Cooch Behar firing happened after locals attacked CISF jawans | कूच बिहार में CISF जवानों ने फायरिंग क्यों की और कैसे गई चार लोगों की जान? जानिए चुनाव आयोग ने इस पर क्या कहा

कूच बिहार में मतदान के दौरान फायरिंग में 4 की मौत (फोटो-एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार के एक बूथ पर हुई फायरिंगसीआईएसएफ जवानों की ओर से कई गई फायरिंग में 4 लोगों की मौत की खबर हैचुनाव आयोग ने कहा है कि भीड़ ने गलतफहमी में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद ये घटना हुई

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में शनिवार को एक मतदान केंद्र पर हुई गोलीबारी और चार लोगों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। टीएमसी और ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। साथ ही गृह मंत्री का इस्तीफा भी मांगा है। 

वहीं, इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग का बयान आया है। चुनाव आयोग ने कहा कि फायरिंग की घटना कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद हुई। चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था।

चुनाव आयोग के अनुसार भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार भी छीनने की कोशिश की थी। इसके बाद मजबूरन सीआईएसएफ जवानों को पहले हवा में फायर करना पड़ा और इसके बावजूद स्थिति नहीं संभलने के कारण जवानों ने फायरिंग की। बता दें कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि सात घायल हुए हैं।

चुनाव आयोग ने कूच बिहार की घटना पर क्या कहा

चुनाव आयोग ने मीडिया के लिए बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि कूच बिहार के सीतलकूची विधानसभा सीट पर बूथ नंबर 126 में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था।

आयोग के अनुसार इसी दौरान वहां मानिक मोहम्मद नाम का एक युवक भी था, जो बीमार था। कुछ स्थानीय महिलाएं उसकी देखभाल कर रही थीं। जिला पुलिस की रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्थिति को देखते हुए सीआईएसएफ के कुछ जवान उसके पास गए और लड़के के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।

साथ ही इन जवानों ने ये भी पूछा कि अगर जरूरत है तो पुलिस की गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। इसी दौरान अन्य लोगों को लगा कि जवानों ने इस लड़के के साथ मारपीट की है। इन लोगों ने गलतफहमी में हंगामा शुरू कर दिया और तभी 300 से 350 गांववाले वहां जमा हो गए। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

भीड़ ने किया सुरक्षाकर्मियों पर हमला

चुनाव आयोग के अनुसार गलतफहमी के कारण भीड़ ने सीआईएसएफ जवानों पर भी हमला किया। भीड़ में कुछ लोगों के पास ऐसे हथियार भी थे जिससे गंभीर चोट लग सकती थी। भीड़ ने चुनाव अधिकारियों पर भी हमला करने की कोशिश की।

चुनाव आयोग ने बताया है कि हालात को देखते हुए सीआईएसएफ जवानों ने पहले हवा में फायरिंग की और भीड़ को हटाने की कोशिश की। इस दौरान हालांकि भीड़ और उग्र होती जा रही थी। ऐसे में जवानों के सामने और कोई विकल्प नहीं था और उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे चार लोगों की जान चली गई।

चुनाव आयोग ने कहा है कि सीआईएसएफ ने इस मामले में एफआईआर भी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दी है और मामले की जांच की जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार स्थिति क्षेत्र में नियंत्रण में है।    

Web Title: West Bengal election EC says Cooch Behar firing happened after locals attacked CISF jawans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे